दिल्लीवालों को अब 21 तक परेशान नहीं करेगी गर्मी, आज से शुरू होगी बारिश

55
दिल्लीवालों को अब 21 तक परेशान नहीं करेगी गर्मी, आज से शुरू होगी बारिश

दिल्लीवालों को अब 21 तक परेशान नहीं करेगी गर्मी, आज से शुरू होगी बारिश

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के लिए बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान बढ़कर 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। अब आज से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले पांच-छह दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच से छह दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को 34.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। इस सीजन में पहली बार तापमान इस स्तर पर पहुंचा है। इससे पहले 13 मार्च को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री के स्तर पर पहुंचा था। हवा में नमी का स्तर 26 से 87 प्रतिशत रहा। कुछ जगहों पर तापमान 35 डिग्री से भी अधिक रहा। इसमें रिज का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री, पीतमपुरा का 35.4 डिग्री, पूसा का 35.1 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 35.2 डिग्री रहा। गुरुवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। एक से दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है।

Weather Update: फरवरी में ही ऐसी चटख धूप होने लगी है, क्या आगे राहत मिलेगी?

17 से 21 मार्च तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री तक रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री के आसपास रहेगा। स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार लगभग पूरे देश और सभी राज्यों में 16 से 23 मार्च के बीच बारिश होगी। इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी। बारिश से राजस्थान और गुजरात में फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं राजधानी में भी 16 और 17 मार्च से बारिश शुरू हो जाएगी। यह पांच दिनों तक जारी रह सकती है।

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 213 दर्ज किया गया, जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 27 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News