‘दगरू सेठ 50 लाख दो नहीं तो ठोक देंगे’, दरभंगा में अपराधियों ने मांगी रंगदारी

90
‘दगरू सेठ 50 लाख दो नहीं तो ठोक देंगे’, दरभंगा में अपराधियों ने मांगी रंगदारी

‘दगरू सेठ 50 लाख दो नहीं तो ठोक देंगे’, दरभंगा में अपराधियों ने मांगी रंगदारी

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है। अपराधियों ने शबर शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी दगरू सेठ ज्वेलर्स के मालिक संतोष लाठ से अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने उन्हें 8 सितंबर को फोन कर उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। अपराधियों ने रंदगारी के पैसे देने के लिए एक पे फोन नंबर भी दिया है। संतोष लाठ से इसके पहले भी जून महीने में दो बार रंगदारी मांगी गई थी। तीसरी बार की घटना के बाद व्यवसायी और उसका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है। व्यवसायी को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है।

दगरू सेठ ज्वेलर्स के मालिक संतोष लाठ ने बताया कि अपराधी ने उन्हें कॉल करके 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी है। कॉल करने वाले ने कहा कि वह जेल से बोल रहा है। अगर रंगदारी नहीं दी गई तो परिवार समेत जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि एक फोन पे नंबर देकर पैसे भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 जून को भी अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। उसी महीने में 23 जून को भी उन्हें धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि बार-बार की धमकी से वे और उनका परिवार दहशत में है। वे लोग घर में कैद होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। व्यवसायी ने कहा कि हर समय ऐसा लगता है कि कोई उनकी दुकान की रेकी कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस से हर बार शिकायत की गई है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है, जो मिल गई है।

Begusarai : सरपंच के घर पर ठांय-ठांय, एक बेटे की मौत, दूसरा घायल, पति की पिटाई, 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर ले जा रहे थे ट्रैक्टर
उधर, दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ को पुलिस सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि करीब ढाई महीने पहले स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ से रंगदारी मांगी गई थी। उस समय भी कार्रवाई की गई थी। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दूसरे को जेल से रिमांड पर लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस बार भी मामले की जांच की जा रही है। जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है, वह दरभंगा का नंबर नहीं है लेकिन यहीं से इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि दगरू सेठ प्रतिष्ठान के मालिक संतोष लाठ ने जो जेल से रंगदारी मांगने की बात कही है, अभी उसका प्रमाण नहीं मिला है। हालांकि टावर का लोकेशन उसी तरफ से है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में चौकस है।

navbharat times -कुख्यात बिंदु सिंह की बेऊर जेल में मौत, काफी समय से था बीमार, बिहार-झारखंड में दर्ज थे 100 से ज्यादा केस
बता दें कि 2020 में दरभंगा में अलंकार ज्वेलर्स से करोड़ों के जेवर और कैश की लूट हुई थी। वह दुकान भी संतोष लाठ की ही है। पुलिस अब तक उस मामले का भी पूरी तरह से खुलासा नहीं कर पाई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News