तेजस्वी को सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाली कुर्सियां, मंच से लालू के लाल को करनी पड़ी ये अपील

11
तेजस्वी को सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाली कुर्सियां, मंच से लालू के लाल को करनी पड़ी ये अपील

तेजस्वी को सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाली कुर्सियां, मंच से लालू के लाल को करनी पड़ी ये अपील

ऐप पर पढ़ें

पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जनविश्वास यात्रा गुरुवार को आरा के भोजपुर पहुंची। जगदीशपुर स्थित नयका टोला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने 17 साल बनाम 17 माह के कार्यकाल की तुलना की। इस दौरान तेजस्वी का भाषण सुनने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। और मची भगदड़ में कुर्सियां तक तोड़ डाली। विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित हो गयी। सुरक्षा के मद्देनजर डी एरिया बनाया गया था, लेकिन वो ध्वस्त हो गया और भीड़ मंच तक पहुंच गयी। भीड़ को लेकर तेजस्वी यादव मंच से लोगों को सावधान करने की अपील करते रहे। 

इससे पहले आरा-छपरा फोरलेन पर जन विश्वास यात्रा को लेकर जगदीशपुर जाने के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए खड़े बड़हरा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं के पास गाड़ियों का काफिला नहीं रुकने से मायूसी छा गई। राजद कार्यकर्ता प्रखंड के बबुरा व कोल्हरामपुर गांव के समीप बड़ी संख्या में फूल-माला लेकर खड़े थे। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि छोटी सी अवधि में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई है। यह देख अब सभी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। 

उन्होंने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव व 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए विश्वास जताने की अपील करते हुए कहा कि जब डिप्टी सीएम रहते इतनी बड़ी संख्या में नौकरी दे सकते हैं तो मौका मिलेगा तो बेरोजगारों के दु:ख-दर्द को दूर करने का काम करेंगे। टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी व ममता, जीविका दीदी आदि का मानदेय बढ़वाया। राजद पिछड़ा, दलित, अगड़ा सबको साथ लेकर चलेगी। हमारी ए टू जेड की पार्टी है। हम आपकी लड़ाई लड़ने आये हैं। जातीय गणना का जिक्र करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में ऐतिहासिक काम हुआ है। खेल, आईटी व टूरिज्म पॉलिसी बनी। इसका लाभ बिहार को मिल रहा है।

भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 साल में इन लोगों ने कुछ नहीं किया है। इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी है। लोगों से इस लड़ाई में साथ मांगते हुए भाजपा भगाओ-देश बचाओ का नारा लगवाया। भाजपा महंगाई लायी है। कहा कि चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना है। यात्रा में राज्यसभा सांसद मनोज झा भी थे।

अध्यक्षता माले के वरीय नेता विनोद कुश्वाहा ने की व संचालन राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने किया। तेजस्वी यादव के पहुंचने के पूर्व में सभा को जगदीपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राजद के भोजपुर प्रभारी विधायक राकेश रौशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, पूर्व लोस प्रत्यासी राजू यादव, पूर्व विस प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्र, पूर्व जिप सदस्य गोरख यादव, सुरेश पहलवान, मुकेश यादव, अनिल सम्राट, भोला खान, केश्वर,आलोक रंजन, अजीत यादव सहित अन्य ने संबोधित किया।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News