तीन चरणों में 2431 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

98

तीन चरणों में 2431 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

शिक्षक नियोजन का नियुक्ति पत्र 23 फरवरी को स्कूलों और बीआरसी केंद्रों में मिलेगा। सुबह दस बजे से नियुक्ति पत्र बंटने लगेगा। कुछ जगह दोपहर डेढ़ बजे भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र देने के लिए सोमवार को जिला शिक्षा विभाग ने स्थलों की सूची जारी कर दी। तीन चरणों को मिलाकर 2431 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

डीपीओ स्थापना मो. जमालुद्दीन ने बताया कि नियुक्ति पत्र देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किस प्रखंड और नियोजन इकाई के शिक्षकों को कहां नियुक्ति पत्र मिलेगा, यह एनआईसी पर भी डाला जा रहा है। अभ्यर्थी एनआईसी पर भी अपने नियुक्ति स्थल को देख सकेंगे। शिक्षक नियोजन में जिले में कितने पद किस स्कूल में हैं, यह भी अभ्यर्थी देख सकेंगे। नियोजन इकाइयों को मिली रिक्ति के तहत छात्र संख्या के अनुपात में रिक्ति दी गई है। शिक्षकों को वेतन उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा।

कहां किस इकाई को मिलेगा नियुक्ति पत्र

प्रखंड नियोजन इकाई कांटी- उवि हरिदासपुर

सभी पंचायत नियोजन इकाई कांटी- उवि हरिदासपुर

प्रखंड नियोजन इकाई मोतीपुर- उवि मोतिपुर

सभी पंचायत नियोजन इकाई मोतीपुर- उवि मोतीपुर

नगर परिषद कांटी- कार्यालय नगर परिषद कांटी

औराइ प्रखंड स्नातक ग्रेड- यदुभगत किसान इंटर कॉलेज मीनापुर

औराइ प्रखंड बेसिक ग्रेड-यदुभगत किसान इंटर कॉलेज मीनापुर

औराइ पंचायत बेसिक ग्रेड- बीआरसी औराई

बंदरा पंचायत बेसिक ग्रेड शिक्षक-बीआरसी बंदरा

बंदरा प्रखंड स्नातक ग्रेड शिक्षक- शिव नंदन उवि मुरौल

बंदरा प्रखंड बेसिक ग्रेड शिक्षक- शिव नंदन उवि मुरौल

बोचहां पंचायत बेसिक ग्रेड शिक्षक- बीआरसी बोचहां

बोचहां प्रखंड स्नातक ग्रेड शिक्षक- शिव नंदन उवि मुरौल

बोचहां प्रखंड बेसिक ग्रेड शिक्षक- शिव नंदन उवि मुरौल

गायघाट प्रखंड स्नातक ग्रेड शिक्षक-बीआरसी गायघाट

गायघाट पंचायत बेसिक ग्रेड शिक्षक- बीआरसी गायघाट

कटरा प्रखंड स्नातक ग्रेड शिक्षक-यदुभगत किसान इंटर कॉलेज मीनापुर

कटरा प्रखंड बेसिक ग्रेड शिक्षक- यदुभगत किसान इंटर कॉलेज मीनापुर

कटरा पंचायत बेसिक ग्रेड शिक्षक-म वि कटरा

मड़वन प्रखंड स्नातक ग्रेड शिक्षक- बीआरसी मड़वन

मड़वन प्रखंड बेसिक ग्रेड शिक्षक- बीआरसी मड़वन

मड़वन पंचायत ब्रेसिक ग्रेड शिक्षक-मवि मड़वन

पारू पंचायत शिक्षक- बीआरसी पारू

प्रंखड नियोजन इकाई सरैया, पारू व साहेबगंज- राजकीयकृत जगत सिंह उच्चतर मावि मनियापुर

सभी पंचायत नियोजन इकाई सरैया-परियोजना बालिका उवि सरैया

सभी पंचायत नियोजन इकाइ साहेबगंज- बीआरसी साहेबगंज

प्रखंड नियोजन इकाइ सकरा- बीआरसी कुढ़नी

प्रखंड नियोजन इकाई कुढ़नी- अंबेडकर भवन कुढ़नी

प्रखंड नियोजन इकाइ मुशहरी-किसान भवन कुढ़नी

सकरा के सभी पंचायत नियोजन इकाई- बीआरसी सकरा

कुढ़नी के सभी पंचायत नियोजन इकाई-मवि चढ़ुआ कुढ़नी

मुशहरी के सभी पंचायत नियोजन इकाई-प्रखंड सभागार मुशहरी

मुरौल प्रखंड स्नातक ग्रेड शिक्षक-शिवनंदन उवि मुरौल

मुरौल प्रखंड बेसिक ग्रेड शिक्षक-शिवनंदन उवि मुरौल

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News