ड्रग मामले में सारा का नाम आने के बाद उड़ी एक और अफवाह, सैफ अली खान को देनी पड़ी सफाई

105
ड्रग मामले में सारा का नाम आने के बाद उड़ी एक और अफवाह, सैफ अली खान को देनी पड़ी सफाई


नई दिल्‍ली: बॉलीवुड ड्रग्‍स कनेक्‍शन मामले में अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम आने और NCB द्वारा उन्‍हें तलब किए जाने के बाद एक अफवाह उड़ी है. कहा जा रहा है कि सारा का नाम इस मामले में आने पर उनके पिता अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुंबई से बाहर चले गए थे. 

ऐसी खबरें आईं कि मुंबई में इस मामले को लेकर लगातार गहमागहमी बने रहने के कारण सैफ अपने परिवार के साथ दिल्‍ली चले गए थे और कुछ दिन उन्‍होंने वहीं बिताए. इस बारे में हमारी सहयोगी वेबसाइट India.com की रिपोर्ट के मुताबिक जब सैफ से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि ये सच है कि मैं तैमूर के साथ बहुत ज्‍यादा समय बिताता हूं. लेकिन मैं अपने बाकी दो बच्‍चों सारा और इब्राहिम से भी लगातार संपर्क में रहता हूं.

ये भी पढ़ें: ‘रिया की रिहाई’ पर बॉलीवुड का रिएक्‍शन, तापसी पन्‍नू ने कहा- ‘कहीं कड़वाहट न भर जाए’

सारा की समस्‍या से तैमूर मुझे दूर नहीं कर सकता
सैफ अली खान ने कहा कि उनके दिल में तीनों बच्चों लिए अलग-अलग जगह है. उन तीनों को ही मेरे अलग-अलग तरह के अटेंशन की जरूरत होती है. 

सैफ ने कहा, ‘मैं अपने तीनों बच्‍चों को बहुत प्‍यार करता हूं और हमेशा उनके लिए उपलब्‍ध रहता हूं. मैं अपने बड़े बेटे इब्राहिम और बेटी सारा के साथ लगातार संपर्क में रहता हूं. अगर मैं सारा की किसी बात को लेकर परेशान हूं तो तैमूर मुझे बेहतर महसूस नहीं करा सकता. मेरे तीनों बच्‍चों की उम्र अलग-अलग है. उन सभी को मेरी अलग-अलग जरूरत होती है. मैं सारा या इब्राहिम के साथ फोन पर लंबी बात या चैट करता हूं. उनके साथ डिनर कर सकता हूं, लेकिन तैमूर के साथ ऐसा नहीं कर सकता.’ 

बता दें कि सैफ और तैमूर, करीना कपूर खान के साथ मुंबई में अपने अपार्टमेंट में रहते हैं. वहीं सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं.

कथित तौर पर NCB से पूछताछ में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के अच्छे दोस्त होने और उनके फार्महाउस पर जाने की बात कबूल की. हालांकि, उन्‍होंने ड्रग्‍स लेने की बात से इनकार किया.

 





Source link