‘डेमोग्राफिक डिविडेंड, डिजास्टर बन जाएगा’, जानिए- राहुल गांधी ने अपनी ही ‘जनता’ के लिए ऐसा क्यों कहा

135

‘डेमोग्राफिक डिविडेंड, डिजास्टर बन जाएगा’, जानिए- राहुल गांधी ने अपनी ही ‘जनता’ के लिए ऐसा क्यों कहा

उदयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को केंद्र में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और देश के संस्थानों पर हमले को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘देश में आग लगने वाली है। मैंने आपको कोविड (Covid-19) से पहले चेताया था, अब फिर कह रहा हूं, ये देश के संविधान और उससे जुड़ी संस्थाओं को तोड़ रहे हैं, ये जितना संस्थानों को खत्म करेंगे, उतनी ही आग लगेगी। अभी जो डेमोग्राफिक डिविडेंड (Demographic Dividend) है, वो डिजास्टर (demographic disaster) बन जाएगा।’


राहुल गांधी ने चिंतन शिविर के समापन पर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने पार्टी के 400 से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बिना किसी डर, चिंता के विचार-विमर्श के लिए एक मंच दिया है। हालांकि, एक डर है कि हमारा डेमोग्राफिक डिविडेंड है, वो डेमोग्राफिक डिजास्टर में बदल जाएगा। इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’
हम अकेले ही लड़ेंगे, क्षेत्रीय दलों में कुव्वत नहीं’, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम
BJP-RSS को राहुल गांधी ने आड़े हाथों लिया
केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आजकल भारत में सार्थक बातचीत की अनुमति नहीं है। हम बातचीत को दबाते हुए देखते हैं और हम इसके परिणामों को नहीं समझते हैं।’ उन्होंने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथ लिया और कहा कि सत्तारूढ़ सरकार कभी भी ऐसी खुली बातचीत की अनुमति नहीं देगी, जो कांग्रेस ने हमेशा प्रदान की है, जहां लोग बिना किसी डर या चिंता के विचार-विमर्श कर सकें। निश्चित रूप से, भाजपा और आरएसएस कभी भी ऐसा नहीं होने देंगे। भारत राज्यों का एक संघ है। उन्होंने कहा, ‘जिस दिन इस देश की संस्थाएं काम करना बंद कर देंगी, जिस दिन यह देश खुद से बातचीत करना बंद कर देगा, हम गंभीर संकट में पड़ जाएंगे।’
navbharat times -एक व्यक्ति- 1 पद, कार्यकाल की सीमा तय: पढ़िए- चिंतन शिविर में लिए गए कांग्रेस के अहम फैसले
जनता से हमारे संबंध किसी शॉर्टकट से मजबूत नहीं होंगे: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी ने देश में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें, लोगों के साथ अपने संबंध को पुनर्जीवित करना होगा। यह स्वीकार करना होगा कि जनता के साथ हमारे संबंध टूट गए थे। हम यह मजबूत करेंगे, यह किसी शॉर्ट-कट से नहीं होगा, इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।

navbharat times -कांग्रेस के ‘चिंतन’ से निकली बीजेपी के ‘हिंदुत्व’ की काट, इस राह पर चल मोदी-अमित शाह को चुनौती देंगे राहुल गांधी
आपको डरने की जरूरत नहीं, मैं आपके साथ: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर में नव संकल्प शिविर में कहा कि ‘मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहना चाहता हूं कि आपको डरने की जरूरत नहीं है। यह देश सच्चाई में विश्वास करता है। मैं जीवन भर आपके साथ हूं। और मैं आपके साथ यह लड़ाई लड़ने जा रहा हूं।’

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News