ट्रेन के कोच का पेंट कर रहा जापानी रोबोट… जोखिम भरे काम की संभाल ली कमान: एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस हुआ कारखाना | Japanese robot paint train coach factory equipped advance technology | News 4 Social

12
ट्रेन के कोच का पेंट कर रहा जापानी रोबोट… जोखिम भरे काम की संभाल ली कमान: एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस हुआ कारखाना | Japanese robot paint train coach factory equipped advance technology | News 4 Social


ट्रेन के कोच का पेंट कर रहा जापानी रोबोट… जोखिम भरे काम की संभाल ली कमान: एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस हुआ कारखाना | Japanese robot paint train coach factory equipped advance technology | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 23, 2023 03:17:38 pm

झांसी का रेल कोच नवीनीकरण कारखाना एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस हो गया है। जापानी रोबोट नवीन कोच फैक्ट्री में कर रहे कमाल, जोखिम भरे काम की संभाल ली कमान। रोबोटिक कोच पेंट बूथ से शुरू हुआ हाईटेक और सुरक्षित काम।

Japanese robot painting train coach in Jhansi

झांसी में ट्रेन के कोच का पेंट कर रहा जापानी रोबोट।

झांसी में रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के आधुनिकीकरण के लिये बना कारखाना एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हो गया है। इस कारखाने में जापान से मंगवाए गए रोबोटिक कोच पेंट बूथ बनाए गए हैं। इस बूथ में रोबोट ने कोच पर पेंट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल 2 कोच तैयार कर दिये हैं। यह कोच मुख्यालय प्रयागराज से आये थे, काम पूरा होने के बाद इनको वापस भेज दिया गया है। अधिकारी रोबोट से काम कराने को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।