टीम इंडिया ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीतकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित ने इस मामले में द्रविड़ को पछाड़ा

12
टीम इंडिया ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीतकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित ने इस मामले में द्रविड़ को पछाड़ा


टीम इंडिया ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीतकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित ने इस मामले में द्रविड़ को पछाड़ा

ऐप पर पढ़ें

भारत ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रांची के मैदान पर 192 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने चौथे दिन हासिल किया। रोहित ब्रिगेड एक समय मुश्किल में थी लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 52) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) ने 72 रन की अटूट साझेदारी कर अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

भारत ने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है। भारत ने घर पर आखिरी सीरीज 2012/13 में गंवाई थी, जब इंग्लैंड ने 2-1 से बाजी मारी। भारत के बाद घर पर लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का है, जिसने 1994 से 2001 तक लगातार 10 टेस्ट जीते। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 और 2008 के दौरान एक बार फिर यह उपलब्धि दोहराई। बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से मात दी थी। यह आठवां मौका है, जब भारत ने 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज पर कब्जा जमाया।

भारत द्वारा 0-1 से पिछड़ने के बाद जीती गई सीरीज

2-1(5) बनाम इंग्लैंड 1972/73

2-1(3) बनाम ऑस्ट्रेलिया 2000/01

2-1(3) बनाम एसएल 2015

2-1(4) बनाम ऑस्ट्रेलिया 2016/17

2-1(4) बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020/21

3-1(4) बनाम इंग्लैंड 2020/21

3-1(4*) बनाम इंग्लैंड 2023/24

साल 2013 के बाद भारत में पहली बार सफलतापूर्वक 150 प्लस टारगेट चेज किया गया है। आखिरी बार मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा हुआ था। भारत ने तब दिल्ली में छह विकेट से विजयी परचम फहराया। भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर कभी 200 रन से कम के टारगेट का पीछा करते हुए हार का मुंह नहीं देखा पड़ा। ऐसे 33 अवसर आए, जिसमें भारत ने 30 बार जीत दर्ज की और 3 मैच ड्रॉ पर छूटे। वहीं, रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में राहुव द्रविड़ को पछाड़ दिया है। रोहित 9 टेस्ट जीत के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। द्रविड़ (8) छठे नंबर पर हैं।

बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक टेस्ट जीत

40-विराट कोहली

27 – एमएस धोनी

21 – सौरव गांगुली

14- मोहम्मद अजहरुद्दीन

9 – रोहित शर्मा*

9 – सुनील गावस्कर

9 – एमएके पटौदी

8- राहुल द्रविड़ 



Source link