जिले के 50 फीसद बूथों पर वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

2
जिले के 50 फीसद बूथों पर वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

जिले के 50 फीसद बूथों पर वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन


सत्ता संग्राम :
जिले के 50 फीसद बूथों पर वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन बूथों की हर गतिविधि पर ऑनलाइन रख सकेंगे नजर

लाइन में खड़े वोटरों व तैनात अधिकारियों और कर्मियों पर होगी कैमरों की नजर

गड़बड़ी करने का प्रयास करने वाले पर तत्काल कार्रवाई में मिलेगी मदद

जिले में 2364 बूथों पर होगा मतदान

फोटो :

कलेक्ट्रेट : समाहरणालय।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सात मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। 14 मई तक अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। नामांकन की समीक्षा 15 मई तो नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 17 मई तय है। जिले में अंतिम यानि सातवां चरण में चार जून को लोकसभा चुनाव होना है। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 2,364 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में कराने के उद्देश्य से जिले के 50 फीसद मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।

निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन समेत अन्य कोई भी अधिकारी व वोटर बूथ पर चल रही गतिविधियों को ऑनलाइन तरीके से देख सकेंगे। हालांकि, इसका भी ख्याल रखा जाएगा कि वोटरों द्वारा डाले जा रहे वोट की गोपनीयता बनी रहे। बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा, नेटवर्क, बिजली कनेक्शन, वायरिंग व बिजली के विकल्प के तौर पर जेनरेटर की सुविधा बहाल रहेगी। जिन केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी, वहां आयोग द्वारा लिंक जेनरेट किया जाएगा। मतदान की वेबकास्टिंग जिला कंट्रोल रूम के साथ निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

सभी गतिविधियों पर होगी वेब कैमरे की नजर :

वोट देने के लिए बूथ पर लाइन में खड़े वोटर व अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती समेत सभी गतिविधियों पर वेब कैमरे की नजर रहेगी। गड़बड़ी करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कैमरे की मदद से पुलिस अधिकारी व जिम्मेवार अधिकारी को तत्काल कार्रवाई में सहयोग मिलेगा। जिले में 22 लाख 72 हजार 397 वोटर हैं। इनमें 11 लाख 87 हजार 993 पुरुष, 10 लाख 84 हजार 333 महिला तो 71 अन्य वोटर हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 25 हजार 171 तो 20 हजार 382 दिव्यांग वोटर हैं।

किस विधानसभा में कितने बुथ व वोटर

अस्थावां : 312 – 303494

बिहारशरीफ : 396 – 38369

राजगीर : 309 – 309996

इस्लामपुर : 327 – 308174

हिलसा : 340 – 314576

नालंदा : 338 – 326840

हरनौत : 342 – 320948

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News