जालौन में ठंड के मौसम के साथ बढ़ी चोरी की घटना: रिटायर्ड प्रवक्ता के घर 4 लाख की चोरी, सोने-चांदी के आभूषण गायब | Theft incidents increased in Jalaun cold weather Rs 4 lakh | News 4 Social

5
जालौन में ठंड के मौसम के साथ बढ़ी चोरी की घटना: रिटायर्ड प्रवक्ता के घर 4 लाख की चोरी, सोने-चांदी के आभूषण गायब | Theft incidents increased in Jalaun cold weather Rs 4 lakh | News 4 Social


जालौन में ठंड के मौसम के साथ बढ़ी चोरी की घटना: रिटायर्ड प्रवक्ता के घर 4 लाख की चोरी, सोने-चांदी के आभूषण गायब | Theft incidents increased in Jalaun cold weather Rs 4 lakh | News 4 Social

जालौनPublished: Dec 05, 2023 06:12:01 pm

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड प्रवक्ता के घर में 4 लाख की चोरी हो गई। घटना के वक्त पूरा परिवार भांजी की शादी में शामिल होने के लिए नोएडा गया हुआ था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Theft in Jalaun Konch

ठंड के मौसम में जालौन में घटित चोरी का प्रस्तावित स्थल: रिटायर्ड प्रवक्ता के घर, जहां हुई 4 लाख की

जालौन में सर्दी के मौसम के साथ ही चोरों के हौसले बुलंद है। एक ताजा मामले में, कोंच इलाके के अंदर हुई एक चोरी की घटना करके चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती है। इस मामले का केंद्र वहां स्थित है, जहां चोरों ने कोतवाली से थोड़े ही दूर बसे अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रवक्ता के खाली घर को निशाना बनाया है। चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी को चुरा लिया है। मामले की जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड प्रवक्ता ने सुबह अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचते ही एक भयंकर सीने का सामना किया। उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा गया है और अंदर सामान बिखरा हुआ है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और जल्दी ही फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।