जयपुर : राजस्थान की सबसे बड़ी Orientation Ceremony, 3500 नए स्टूडेंट्स को मिला ‘गुरु ज्ञान’ | JECRC University Orientation Ceremony Jaipur | Patrika News

70
जयपुर : राजस्थान की सबसे बड़ी Orientation Ceremony, 3500 नए स्टूडेंट्स को मिला ‘गुरु ज्ञान’ | JECRC University Orientation Ceremony Jaipur | Patrika News

जयपुर : राजस्थान की सबसे बड़ी Orientation Ceremony, 3500 नए स्टूडेंट्स को मिला ‘गुरु ज्ञान’ | JECRC University Orientation Ceremony Jaipur | Patrika News

ओरिएंटेशन प्रोग्राम 3 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान इंजीनियरिंग, मानविकी, लॉ, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट और पत्रकारिता एवं जनसंचार में संचालित कोर्स के बारे में ओरिएंटेशन में जानकारी दी जाएगी।

सफल होने के लिए पैसा नहीं, ज्ञान ज़रूरी : सांघी

ओरिएंटेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि अश्विन सांघी ने कहा कि पैसा खुदा नहीं है, पर खुदा की कसम खुदा से कम भी नहीं है। पैसा ही सब कुछ नहीं है, सफल व्यक्ति बनने के लिए ज्ञान होना भी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कैसे इस दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां सफल होने से पहले कई बार नाकाम हुई हैं। मिथ और हिस्ट्री उनके लिए मिस्ट्री हैं जो एक इंसान आगे बढ़ने में मदद करती हैं।

धैर्य ही सफलता का मार्ग है : यादव

सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने अपनी कहानियों से सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि धैर्य ही है सफलता का मार्ग। सभी विद्यार्थी एक पौधा है जिन्हें उगने और आगे बढ़ने के लिए खुद को अपने अध्यापकों को समर्पित करना होगा, क्योंकि जितनी कठनाइयों से वे गुजरेंगे उतना ही वे मानसिक रूप से तैयार होंगे। वहीं मुख्य अतिथि अनिल स्वरूप ने कहा कि हम सभी गलतियाँ करते हैं और यह स्वाभाविक है।

देश और समाज हित में देखें सपने : ओपी अग्रवाल
जेईसीआरसी फाउण्डेशन के चेयरमैन ओपी अग्रवाल ने नए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपने देखिए और उन सपनों को पूरा भी कीजिए, बस शर्त है कि इन सपनों में देश और समाज के हित की बात भी होनी चाहिए।

प्लेसमेंट्स में दिखता है बेहतर शिक्षा का परिणाम: धीमांत अग्रवाल

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर, स्टूडेंट अफेयर्स धीमांत अग्रवाल ने बताया कि इंजीनियरिंग के कोर्सेज जो की ट्रेडिशनली सर्वाधिक डिमांड में रहते थे उनके साथ साथ प्रोफेशनल कोर्सेज की डिमांड भी इस सत्र में दिखाई दी हैं और जेईसीआरसी विद्यार्थियों को चॉइस बेस्ड पैटर्न एवं इंटर्नशिप को करिकुलम के हिसाब से इस प्रकार जोड़ा गया है की विद्यार्थी को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की शिक्षा प्रदान करा सकें और इसी का परिणाम अच्छे प्लेसमेंट्स में दिखाई देता हैं साथ ही विद्यार्थियों का नैतिक विकास भी होता हैं |

स्मार्ट तरीके से डिज़ाइन किए गए कोर्स : प्रो. विक्टर

जेईसीआरसी के वाईस चांसलर प्रो. विक्टर गंभीर ने बताया कि जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स जैसे कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सेल्सफोर्स, अपग्रेड, आईबीएम, एडोब, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ईसी काउंसिल, ज़ेबिया, सेमेट्रिक्स, यूआईपाथ, डीएकसी टेक्नोलॉजी, सिस्का, सीमेंस सहित अन्य कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। इन मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर अब की बार के सत्र 2022 -2023 के लिए नए कोर्स शुरु किए हैं। ये सभी कोर्स इन्हीं मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट तरीके से डिजाइन किए गए हैं इन कोर्सेज के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय पढ़ाई करने का मौका मिलेगा|



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News