जयपुर की महिला ने यूट्यूब लाइक के चक्कर में गंवाए 43 लाख रुपए

13
जयपुर की महिला ने यूट्यूब लाइक के चक्कर में गंवाए 43 लाख रुपए

जयपुर की महिला ने यूट्यूब लाइक के चक्कर में गंवाए 43 लाख रुपए

Youtube Like Fraud: राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने यूट्यूब लाइक के चक्कर में ठगी का बड़ा खुलासा किया है। जयपुर की एक महिला ठंगों के झांसे में आई और 43 लाख रुपए गंवा बैठी थी। इसके बाद एसओजी ने जांच पड़ताल करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

हाइलाइट्स

  • यूट्यबू वीडियो लाइक कर पैसे कमाने काे लेकर साइबर ठगी
  • वाट्सअप मैसेज करके ऐसे झांसे देते हैं, बहकावे में आने पर ठगी
  • जयपुर की एक महिला इनके झांसे में आई और 43 लाख रुपए गंवाए
  • एसओजी ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया
जयपुर: सायबर ठगों ने अब ठगी के नए नए तरीके इजाद कर लिए हैं। वे लोगों को वाट्सअप मैसेज करके ऐसे झांसे देते हैं कि कई लोग इनके बहकावे में आकर लाखों रुपए गंवा बैठते हैं। जयपुर की एक महिला इनके झांसे में आ गई और 43 लाख रुपए गंवा बैठी। परिचितों के कहने पर पीड़ित महिला ने एसओजी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओजी की टीम ने ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि ये बदमाश जिन अकाउंट का इस्तेमाल करते थे। उन बैंक अकाउंट में 22 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। एसओजी इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

ऐसे झांसे में आई डॉ. अंकिता सिंह

मनोविज्ञान में डॉक्ट्रेट डॉ. अंकिता सिंह ने 4 अप्रैल को एसओजी की सायबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि मार्च में एक व्यक्ति ने खुद को अपूर्वा ग्लोबल एडवरटाइजिंग कै सैल्स मैनेजर बताते हुए घर बैठे रुपए कमाने का तरीका बताया। उसने कहा कि घर बैठे उनकी कंपनी के वीडियो को लाइक करने पर प्रति लाइक 50 रुपए दिए जाएंगे। ऐसे दिन में 50-60 वीडियो लाइक करके प्रति दिन 3000 रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं। ऐसा करने के लिए किसी भी तरह का पेमेंट करने की जरूरत नहीं बताई थी।
Navbharat Times -Churu Viral Video: सुजानगढ़ में ₹2 करोड़ की फिरौती नहीं देने पर ज्वैलर पर फायरिंग, देखें पुलिसकर्मी ने बदमाश को कैसे दबोचा

शुरू में रुपए ट्रांसफर किए, बाद में लूटा

शुरुआती दिनों में जब कंपनी की ओर से बताए गए वीडियोज लाइक करने पर बदमाशों की तरफ से डॉ. अंकिता सिंह रुपए ट्रांसफर किए गए। कुछ दिनों तक डॉ. अंकिता सिंह के अकाउंट में 5 से 7 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। इससे डॉ. अंकिता को विश्वास हो गया कि वीडियो लाइक करने पर कंपनी की ओर से रुपए दिए जा रहे हैं। इसी दरमियान डॉ. अंकिता के पास कॉल आया कि आपने गलत वीडियोज को लाइक कर दिए हैं। ऐसे में आपको 2 लाख रुपए जमा कराने होंगे जो कि कुछ ही दिनों में रिफंड कर दिए जाएंगे। अंकिता ने दो लाख रुपए ट्रांसफर करके अन्य वीडियोज को तेजी से लाइक करना शुरू कर दिया ताकि ज्यादा रुपए कमाए जा सकें। दो दिन बाद फिर से एक कॉल आया और कहा कि दो लाख रुपए और जमा कराएं वरना पूर्व में जमा कराए गए दो लाख रुपए फ्रीज हो जाएंगे। बदमाशों के झांसे में आकर डॉ. अंकिता ने फिर से 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
Navbharat Times -IPL 2023: क्रिकेट के मैदान में RR v/s CSK का मुकाबला आज, जयपुर में मैच का लुत्फ उठाना है तो पढ़ें यह खबर

5 दिन में 43 लाख रुपए गंवा बैठी डॉ. अंकिता

बदमाशों के झांसे और मोटे मुनाफे के लालच में आई डॉ. अंकिता ने महज 5 दिन में 43 लाख रुपए गंवा दिए। 28 मार्च से 1 अप्रैल के बीच अलग अलग पैनल्टी भरने के बहाने अंकिता ने बदमाशों की ओर से बताए गए बैंक खातों में 43 लाख रुपए जमा करा दिए। बाद में जब ठगी का अहसास हुआ तो डॉ. अंकिता ने अपने परिचितों से इस बारे में चर्चा की। परिचितों के कहने पर वह एसओजी पहुंची और एडीजी अशोक राठौड़ के सामने अपनी पीड़ा जाहिर की।
Navbharat Times -Rajasthan Politics: गहलोत का वसुंधरा पर सीधा हमला, कहा ‘दूध व नींबू में फर्क’, पढ़ें और क्या क्या कहा?

चार बदमाश गिरफ्तार, 9 बैंक खातों में 22 करोड़ का ट्रांजेक्शन

एसओजी ने बैंक अकाउंट और मोबाइल नम्बर के आधार पर तकनीकी जांच करते हुए ठगी करने वाली गैंग का पता लगा लिया। ये ठग भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पहले मुम्बई में फर्जी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराते और बाद में यहां आकर उस कंपनी के मार्फत ठगी करते थे। एसओजी ने युवराज मीणा, लेहरू लाल तेली, किशनलाल प्रजापत और गोवर्धन लाल रैगर को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि ये बदमाश 9 बैंक अकाउंट का उपयोग करते थे। पिछले 15 दिन में इन 9 बैंक अकाउंट में 22 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। एसओजी की इंस्पेक्टर सज्जन कंवर ने बताया कि बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया गया है लेकिन अब इन खातों में महज 30 लाख रुपए जमा हैं। एसओजी की टीम ठगी के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News