छुपा रुस्तम है पाकिस्तानी टीम, समझिए ताकत-कमजोरी, क्या बन पाएगी दूसरी बार World चैंपियन

187
छुपा रुस्तम है पाकिस्तानी टीम, समझिए ताकत-कमजोरी, क्या बन पाएगी दूसरी बार World चैंपियन


छुपा रुस्तम है पाकिस्तानी टीम, समझिए ताकत-कमजोरी, क्या बन पाएगी दूसरी बार World चैंपियन

नई दिल्ली: चले तो चांद तक वरना शाम तक। ये लाइन पाकिस्तानी टीम पर एकदम फिट बैठती है। पाकिस्तान को क्रिकेट इतिहास की सबसे अप्रत्याशित टीम माना जाता है, जिसका कोई भरोसा नहीं। किसी मैच में चैंपियन की तरह खेलते हैं तो अगले मुकाबले में किसी छोटी टीम से भी मात खा सकते हैं। मगर मौजूदा सीजन में टीम के सारे खिलाड़ी पूरी ताकत से खेले तो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भी जीत सकते हैं। 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ही करेगा। आइए एक नजर टीम की ताकत, कमजोरी, स्क्वॉड और टूर्नामेंट में अबतक के सफर पर डालते हैं।

T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर

2007 रनर अप
2009 चैंपियन
2010 सेमीफाइनल
2012 सेमीफाइनल
2014 ग्रुप स्टेज
2016 ग्रुप स्टेज
2021 सेमीफाइनल

टॉप-3 है पाकिस्तान की ताकत
टीम की ताकत उनका टॉप ऑर्डर है। जैसे एक समय भारत के पास रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली थे। ठीक उसी तरह अब पाकिस्तान के पास बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां हैं। ये वो 3 खिलाड़ी जो एक साथ बैटिंग लाइनअप को बनाए रखते हैं। दूसरी ताकत अच्छे ऑलराउंडर्स की मौजूदगी है। मोहम्मद नवाज और शादाब खान दुनिया के दो बेस्ट स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। पाकिस्तान चाहे तो शादाब को पिच हिटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकता है।

मिडिल ऑर्डर टीम की कमजोरी
पाकिस्तान की पूरी बैटिंग बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के इर्द-गिर्द घूमती है। मिडिल ऑर्डर में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन बैट्समैन अनुभवहीन हैं। इसी के मद्देनजर पीसीबी ने सीनियर बल्लेबाज शान मसूद को टीम में शामिल किया है। पिछली बार, पाकिस्तान के पास शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे नाम थे, लेकिन अब दोनों सीनियर बल्लेबाज टीम से बाहर हैं। फास्ट बॉलिंग में हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहनवाज दहानी शामिल हैं। पेस अटैक के अगुवा शाहीन अफरीदी हैं, लेकिन चोट से वापसी करते हुए यह लेफ्ट आर्म पेसर कितना प्रभावी होगी, वह देखने वाली बात होगी।

कब किससे मैच? (भारतीय समयानुसार)

vs तारीख समय जगह
भारत 23 अक्टूबर 1:30 pm मेलबर्न
B1 27 अक्टूबर 4.30 PM पर्थ
A2 30 अक्टूबर 12.30 PM पर्थ
साउथ अफ्रीका 3 नवंबर 1.30 PM सिडनी
बांग्लादेश 6 नवंबर 9.30 AM एडिलेड

पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।स्टैंडबाय: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।

क्या होगी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली/हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी।



Source link