चंदौली में CM योगी के कार्यक्रम से पहले सपाइयों और पुलिस में नोकझोंक, किया लाठीचार्ज, डेप्युटी एसपी को हटाने पर अड़े एसपी नेता

60


चंदौली में CM योगी के कार्यक्रम से पहले सपाइयों और पुलिस में नोकझोंक, किया लाठीचार्ज, डेप्युटी एसपी को हटाने पर अड़े एसपी नेता

हाइलाइट्स

  • रविवार को सीएम योगी चंदौली में विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे
  • पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने सपाई
  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

अमित कुमार, चंदौली
यूपी के चंदौली जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कार्यक्रम के मद्देनजर, जो अंदेशा जताया जा रहा था आखिर वही हुआ। सीएम के कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी के सभी दिग्गज नेता सभा स्थल की ओर निकले, लेकिन पुलिस ने सभा स्थल से करीब 10 किमी पहले ही लक्ष्मणगढ़ में सपाइयों को रोक दिया। शुरू में पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक हुई, फिर बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, लाठीचार्ज से नाराज़ सपाई सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और डेप्युप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

दरसअल, रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के जन्मस्थली में 30 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास करने के लिए रविवार की दोपहर मुख्यमंत्री पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री के आने से पहले दोपहर करीब 12:00 बजे चहनिया बाजार से पूर्व सांसद रामकिशन यादव, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों एसपी कार्यकर्ता पैदल ही मुख्यमंत्री को पत्र देने के लिए चल पड़े।

इस दौरान कई जगहों पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की पर एसपी कार्यकर्ता नहीं रुके। रामगढ़ से तीन किलोमीटर पहले लक्ष्मणगढ़ में आखिरकार पुलिस ने सपाइयों पर बल प्रयोग और लाठीचार्ज कर दिया। इससे नाराज़ सपाई सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह की विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। विधायक ने फोन पर डीएम से बात की और कहा कि जब तक सीओ को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।

सीएम के कार्यक्रम खत्म होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एसपी नेताओं को पूर्व में कहा गया था कि उनका जो भी ज्ञापन हो उसे सौप दें, पर सपाई नहीं माने और उन्होंने मूवमेंट की। इस पर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए सपाइयों को रोका। सकलडीहा विधायक द्वारा डेप्युप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सिर पकड़ कर अभद्रता करने के सवाल पर एसपी ने बताया कि डेप्युप्टी एसपी अपना काम कर रहे थे। जिसके तहत उन्होंने सपाइयों को सभा स्थल जाने से रोका। इसकी जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link