ग्रोवर बोले-सिने जगत में सबसे पढ़ा-लिखा खलनायक हूं, पढ़ाई जरूरी

7
ग्रोवर बोले-सिने जगत में सबसे पढ़ा-लिखा खलनायक हूं, पढ़ाई जरूरी

ग्रोवर बोले-सिने जगत में सबसे पढ़ा-लिखा खलनायक हूं, पढ़ाई जरूरी

Hindi News बिहार आराग्रोवर बोले-सिने जगत में सबसे पढ़ा-लिखा खलनायक हूं, पढ़ाई जरूरी

वार्षिकोत्सव बामपाली स्थित माउंट लिट्रा जी विद्यालय के परिसर में शनिवार को किड्जी और माउंट लिट्रा जी स्कूल प्राइमरी का 15वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि सिने स्टार व फिल्मों…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराSat, 23 Dec 2023 09:00 PM

ऐप पर पढ़ें

वार्षिकोत्सव
आरा। आरा के बामपाली स्थित माउंट लिट्रा जी विद्यालय के परिसर में शनिवार को किड्जी और माउंट लिट्रा जी स्कूल प्राइमरी का 15वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि सिने स्टार व फिल्मों में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर, एसपी प्रमोद कुमार, न्यायाधीश कुमुद रंजन, पुष्पेंद्र कुमार पांडेय, अमृता नुपूर, निदेशक श्रेयांश जैन, उपाध्यक्ष सुचिता जैन, प्राचार्य देवसी एम, जी लर्न के अधिकारी, तीनों शाखाओं की प्रधानाध्यापिका ने संस्थापक स्व ज्ञान चंद जैन और शशिलता जैन के चित्र पर पुष्पांजलि कर और संयुक्त रूप से दीप जला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। गुलशन ग्रोवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सिने जगत में सबसे पढ़ा-लिखा खलनायक हूं। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई सबसे जरूरी है। अपने महत्वपूर्ण संवादों से उपस्थित लोगों का दिल जीत कर फिल्मी जगत में अपने शुरू से लेकर आज तक की यात्रा को साझा किया। उनके साथ फोटो व सेल्फी लेने के प्रति बच्चों से लेकर अभिभावकों तक में दिवानगी दिखी। एसपी ने भी अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने और अभिभावकों को बच्चों पर ध्यान देने को कहा। इस विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि मेरी दोनों बेटियां किड्जी में ही पढ़ती हैं। बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने नृत्य-संगीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी। प्राचार्या प्रीति सिंह (अहिरपुरवा) ने विद्यालय का वार्षिक ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने मां वैष्णवी की उपासना पर आधारित अपने नृत्य से माहौल को भक्तिमय कर सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा निवेदिता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। विद्यालय की तरफ़ से पढ़ाई, खेल- कूद तथा दूसरे क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। मंच का कुशल संचालन विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News