गुड न्‍यूज! नवरात्र‍ि में 100 रुपये में देख‍िए ‘ब्रह्मास्‍त्र’, ‘विक्रम वेधा’ की टिकट भी सस्‍ती

105
गुड न्‍यूज! नवरात्र‍ि में 100 रुपये में देख‍िए ‘ब्रह्मास्‍त्र’, ‘विक्रम वेधा’ की टिकट भी सस्‍ती

गुड न्‍यूज! नवरात्र‍ि में 100 रुपये में देख‍िए ‘ब्रह्मास्‍त्र’, ‘विक्रम वेधा’ की टिकट भी सस्‍ती

नेशनल सिनेमा डे ने बॉलीवुड को बड़ी सीख दी है। 23 सितंबर को महज 75 रुपये में फिल्‍म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। इसका फायदा वैसे तो बॉक्‍स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्‍मों को हुआ, लेकिन सबसे बड़ा लाभ मिला रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को। अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म ने शुक्रवार को टिकट की दर कम रहते हुए भी 10.79 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। यही नहीं, इस दिन करीब 15 लाख दर्शक ‘ब्रह्मास्‍त्र’ देखने सिनेमाघर पहुंचे। फिल्‍म बिजनस के सूरमाओं को दर्शकों की इस भीड़ ने तगड़ी सीख दी है और अब इसका असर भी दिखने लगा है। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के मेकर्स ने घोषणा की है कि नवरात्र‍ि के मौके पर भी अब 26 सितंबर से 29 सितंबर तक फिल्‍म के टिकटों की कीमत सिर्फ 100 रुपये रहेगी। यही नहीं, 30 सितंबर को रिलीज हो रही ‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स ने भी टिकट की कीमत कम रखने का मन बना लिया है।

‘ब्रह्मास्‍त्र’ को रिलीज हुए दो हफ्ते से अध‍िक वक्‍त हो गया है। 9 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्‍म 2022 में देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म बन गई है। नेशनल सिनेमा डे पर इस फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड बनाया। आम तौर पर जहां वीकडेज में थ‍िएटर्स में 30-40 परसेंट ऑक्‍यूपेंसी देखी जा रही थी, वही शुक्रवार को बढ़कर 95-100 फीसदी हो गई। अब रविवार को फिल्‍म के डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी ने घोषणा की है कि नवरात्र‍ि के मौके पर सिनेमाघरों में टिकट की कीमत महज 100 रुपये रखी जाएगी। यह ऑफर 26 सितंबर से 29 सितंबर तक लागू रहेगा।

अयान मुखर्जी ने इंस्‍टाग्राम पर की घोषणा
अयान मुखर्जी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस ऑफर का ऐलान किया है। उन्‍होंने लिखा, ‘नेशनल सिनेमा डे ने हमें टिकट की सही कीमत को लेकर सीख दी है, ताकि अधिक से अध‍िक दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म के अनुभव का आनंद ले सकें! कुछ ऐसा जिसके बारे में हम बहुत ही ज्‍यादा इमोशनल हैं। हमेशा नई चीजें सीखने और हमेशा कोशिश करने की चाहत लिए हम यह नई योजना ला रहे हैं। हमें उम्‍मीद है कि इस बार भी हमें कुछ बहुत ही सकारात्मक सीख मिलेगी… और हम आशा करते हैं कि हमारे दर्शक इस सप्ताह भी ब्रह्मास्त्र को एंजॉय करेंगे। हम कल से अपने इस नवरात्रि समारोह की शुरुआत कर रहे हैं।’


‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स ने जारी किया बयान
दूसरी ओर, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्‍टारर ‘विक्रम वेधा’ ने मेकर्स ने भी टिकट की कीमत पर लगाम लगाने की घोषणा कर दी है। यह फिल्‍म 30 सितंबर को रिलीज होगी। मेकर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्माताओं ने विक्रम वेधा को जनता के लिए बजट के हिसाब से एक किफायती दाम पर इसे थ‍िएटर में लाने का फैसला किया है।’ हालांकि, बयान में यह स्पष्ट नहीं है कि टिकट की कीमत क्‍या होगी, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि ‘हमारी फिल्‍म के टिकट की कीमत महामारी के बाद रिलीज हुई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों से काफी कम होगी।’

Box Office: 75 रुपये के टिकट से ‘ब्रह्मास्त्र’ को हुआ छप्पर फाड़कर फायदा, बनाया दूसरी हाइएस्ट फिल्म का रेकॉर्ड
navbharat times -National Cinema Day: जानें, क्‍या है नेशनल सिनेमा डे? 23 सितंबर को 75 रुपये में क्‍यों दिखाई जा रही हैं फिल्‍में
नेशनल सिनेमा डे ने बदला टिकट का गण‍ित
गौरतलब है कि मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोस‍िएशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को देश में पहली बार नेशनल सिनेमा डे को सेलिब्रेट किया है। इस एसोसिएशन से देशभर के सभी बड़े मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन जुड़े हुए हैं। इसके तहत 23 सितंबर को देशभर में करीब 4000 स्‍क्रीन्‍स पर 75-150 रुपये में फिल्‍म दिखाए गए। यह कदम महामारी के बाद सिनेमाघर से गायब होते दर्शकों को थ‍िएटर तक दोबारा लाने की कवायद के तहत उठाया गया। यह प्रयोग सफल भी रहा है, क्‍योंकि 4000 स्‍क्रीन्‍स में से 90 परसेंट पर एडवांस बुकिंग से ही 95-100 फीसदी टिकटों की बिक्री हो चुकी थी।