गांव की जमीन उगल रही जहर, 5 हैंडपंप किए गए सील, तीन दिन में 4 लोगों की मौत, कई गंभीर | Five hand pumps seaked in satna district tikuria village 3 died in three days six patients admitted in hospital | Patrika News

3
गांव की जमीन उगल रही जहर, 5 हैंडपंप किए गए सील, तीन दिन में 4 लोगों की मौत, कई गंभीर | Five hand pumps seaked in satna district tikuria village 3 died in three days six patients admitted in hospital | Patrika News


गांव की जमीन उगल रही जहर, 5 हैंडपंप किए गए सील, तीन दिन में 4 लोगों की मौत, कई गंभीर | Five hand pumps seaked in satna district tikuria village 3 died in three days six patients admitted in hospital | Patrika News

सतनाPublished: Sep 12, 2023 04:01:40 pm

संक्रमण की आशंका को देखते हुए गांव के 5 हैंडपंप सील किए गए हैं। क्योंकि, बीते तीन दिनों के भीतर यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

deadly viral infection spread in village

गांव की जमीन उगल रही जहर, 5 हैंडपंप किए गए सील, तीन दिन में 4 लोगों की मौत, कई गंभीर

कहते हैं… अगर पानी रोद्र रूप धारण कर ले तो उसके सामने बड़े बड़े पहाड़ों की कोई बिसात नहीं बचती है। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां दोबारा शुरु होने पर कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। साथ ही, कई इलाकों में हुए जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक गांव ऐसा है, जहां जमीन से निकलने वाले इसी पानी के करण बीते तीन दिनों के भीतर ही 4 लोग जान गवा चुके हैं, जबकि 6 लोग बीमार अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।



Source link