गर्मी और उमस ने किया परेशान , जयपुर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

90

गर्मी और उमस ने किया परेशान , जयपुर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई भागों में बरसात का दौर चलने से जो राहत आमजन को मिली थी वह अब खत्म हो गई है। एक बार तेज गर्मी और उमस से आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से ही जयपुर में तेज धूप निकली जिससे गर्मी से बेहाल कर दिया

गर्मी और उमस ने किया परेशान
जयपुर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस
अगले तीन चार दिन प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम
तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव
बांसवाड़ा 41.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई भागों में बरसात का दौर चलने से जो राहत आमजन को मिली थी वह अब खत्म हो गई है। एक बार तेज गर्मी और उमस से आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से ही जयपुर में तेज धूप निकली जिससे गर्मी से बेहाल कर दिया, हालांकि शाम को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन वह नाकाफी थी, इस बूंदाबांदी ने उमस और बढ़ा दी। जयपुर के अलावा जालौर में भी बुधवार को हल्की बरसात दर्ज की गई।
जयपुर का दिन का पारा 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा बांसवाड़ा का पारा 41.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के साथ रात के पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं मानसून की बात करें तो फिलहाल बंगाल की खाड़ी में मानसून को आगे बढ़ाने वाला कोई लो.प्रेशर या सर्कुलेशन तंत्र सक्रिय नहीं होने से मानसून का प्रदेश में प्रवेश जून के आखिरी दो दिनों में होने की संभावना बनी हुई है।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.5….. 22.1
भीलवाड़ा 36.9….. 23.6
वनस्थली 37.2.
अलवर 28.5……… 23.6
जयपुर 35.8…….. 24.6
पिलानी 35.6………. 19.5
सीकर 34.5……….. 19.0
कोटा 36.4………. 26.0
चित्तौडगढ़़ 38.8………… 24.5
डबोक 38.0…….. 22.2
बाड़मेर 38.1………… 23.0
जैसलमेर 38.3……………25.6
जोधपुर 37.2………….. 21.5
फलौदी 36.6………… 25.6
बीकानेर 35.6………….. 22.2
चूरू 34.3…………… 18.0
श्रीगंगानगर 36.4…………. 24.8
धौलपुर 39.6….. 27.3
नागौर 34.8….. 22.6
बंूदी 37.3………. 26.0
अंता 36.3……… 26.0
डूंगरपुर 39.2………… 25.1
संगरिया 36.7……….. 24.0
जालौर 36.2……. 23.8
सिरोही 35.9………….. 22.3
सवाई माधोपुर 38.0
बांसवाड़ा 41.0……. 28.5



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News