‘खुदा के लिए रहम करो…’, मजबूर बाप शाहरुख ने आर्यन के लिए समीर वानखेड़े से की थी ये 10 मिन्‍नतें!

5
‘खुदा के लिए रहम करो…’, मजबूर बाप शाहरुख ने आर्यन के लिए समीर वानखेड़े से की थी ये 10 मिन्‍नतें!

‘खुदा के लिए रहम करो…’, मजबूर बाप शाहरुख ने आर्यन के लिए समीर वानखेड़े से की थी ये 10 मिन्‍नतें!

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कथित वॉट्सऐप चैट सामने आई है। ये बातचीत लीक नहीं हुई बल्कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट में इस बातचीत के डॉक्यूमेंट्स जमा करवाए हैं। इसमें शाहरुख खान मजबूर बाप की तरह बेटे के लिए मिन्नतें करते दिख रहे हैं। हालांकि अभी तक एक्टर की टीम की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। मालूम हो कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में अक्टूबर 2021 में क्रूज शिप से गिरफ्तार किया गया था, तब स्टारकिड के बेटे को जेल भी जाना पड़ा था। अब एक बार फिर शाहरुख खान और समीर वानखेडे़ की चैट्स के चलते ये मामला चर्चा में आ गया है। आइए इन चैट्स की 10 बड़ी बातें बताते हैं।

1. मैं आपसे भीख मांगता हूं…

Shah Rukh Khan की ओर से कथिततौर पर Sameer Wankhede को ये लिखा गया है कि ‘मैं आपसे भीख मांगता हूं। मेरे बेटे पर रहम कीजिए। जेल में मत भेजिए। वह टूट जाएगा। उसकी रूह तबाह हो जाएगी। आपने खुद वादा किया था कि आप उसे ऐसी जगह नहीं भेजेंगे। उसमें उसकी कोई गलती नहीं है।’

2. ‘मेरा बेटा थोड़ा जिद्दी हो गया है’

Shah Rukh Khan-Sameer Wankhede Chat: शाहरुख खान स्वीकार करते हैं कि आर्यन खान थोड़े जिद्दी हो गए हैं। ‘मैं आपसे भीख मांगता हूं। मेरे परिवार पर रहम कीजिए। हम बहुत ही सिंपल लोग हैं और मेरा बेटा थोड़ा जिद्दी है लेकिन वह जेल में मुजरिमों की तरह जाना डिजर्व नहीं करता है। आप भी जानते हैं। प्लीज थोड़ा दिल दिखाइए मैं आपसे भीख मांगता हूं।’

3. ‘मैं भी अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं जैसे आप करते हो’

shah rukh khan 3

‘प्लीज आज आप हमारा दिल मत तोड़िए। प्लीज एक पिता के तौर पर मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं। मैं अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं जैसा कि आप करते हैं।’

4. समीर ने वादा किया कि वह आर्यन को ‘अपने में से एक’ मानता है

shah rukh khan 4

‘आपने इस बीच मेरे व्यवहार पर ध्यान दिया है। आप जानते हैं कि आप जो कर रहे हैं उसके खिलाफ मैं कभी खड़ा नहीं होता। मुझे विश्वास था जब आपने कहा था कि आप आर्यन को अपना मानते हैं और उसे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं।’

5. मेरा विश्वास मत तोड़िए

shah rukh khan 6

‘मैं बहुत ही दयालु और जेंटल इंसान हूं। समीर प्लीज मेरा विश्वास खुद पर और सिस्टम के खिलाफ मत तोड़िए। कृपा यह हमें एक परिवार के रूप में तोड़ देगा।’

6. मैंने प्रेस से भी कुछ नहीं कहा

shah rukh khan 7

‘मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे मेरे बेटे को वह सुधार न मिले। मैंने प्रेस में भी कुछ नहीं कहा। मैंने कोई बयान नहीं दिया है। मुझे बस तेरी अच्छाई पर विश्वास है। कृप्या एक पिता के तौर पर मुझे निराश न करें।’

7. आप जानते हैं कि मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया

“आप जानते हैं कि इस पूरे प्रकरण में मेरे बेटे की बहुत छोटी सी गलती है। उसे सिर्फ सुधार की जरूरत है। हमने उसे एक बेहतर इंसान बनाने के लिए जो बात की है, मैं भी उसका पालन करूंगा।”

8. मैं आपका कर्जदार रहूंगा

“अगर अपनी ईमानदारी खोए बिना, आप एक अधिकारी के तौर पर हमारी जो भी मदद कर सकते हैं प्लीज कीजिए। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।”

9. हाथ जोड़कर कह रहा हूं प्लीज मेरे बेटे को पॉलटिक्स में मत फंसाइए

भगवान तुमपर कृपा बनाए रखें। मैं पर्सनली आऊंगा और तुम्हें गले लगाना चाहता हूं। आप मुझे अपने हिसाब से सही समय बता दीजिएगा। आप जानते हैं कि मेरे बेटी की गलती नहीं है। मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि मेरे बेटे को किसी भी तरह के पॉलटिक्स में मत फंसाइए।

10. इंशाअल्लाह, आपने बहुत कोशिश की

प्लीज कॉल कीजिए। मैं बात करना चाहता हूं एक पिता के तौर पर। इंशाअल्लाह। सच में आपने और अपकी टीम ने बहुत कोशिश की। मगर कई बार आप जो करते हैं वो काफी नहीं होता। सब्र रखना जरूरी होता है। थैंक्यू यूं।
Navbharat Times -आर्यन की गिरफ्तारी के बाद Shah Rukh Khan ने Sameer Wankhede को किया था मैसेज! कहा था- मेरे बेटे का ख्याल रखनाNavbharat Times -शाहरुख के बेटे आर्यन कभी नहीं भूलेंगे यह सेल्फी! जानें कैसे इस एक फोटो ने ड्रग्स केस में उन्हें बचा लिया

Gauri Khan Book Launch: शाहरुख से भी ज्यादा बिजी रहते हैं आर्यन खान, बेटे को लेकर गौरी खान ने किया खुलासा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग केस संक्षिप्त में यहां समझिए

Aryan Khan Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान साल 2021 में विवादों में आए थे। जब 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज पर एनसीबी ने रेड मारी थी। इस रेड में पुलिस ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा से लेकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले पर आर्यन खान पर कई आरोप लगए थे और उन्हें 28 दिन जेल में भी बिताने पड़े थे। हालांकि NDPS कोर्ट ने आर्यन खान को सबूत न होने के चलते क्लीन चिट दे दी थी।