खाद की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 4 क्विंटल गांजा, ANTF टीम ने 2 तस्करों को दबोचा, अखिलेश यादव ने कसा तंज | 4 quintals of ganja caught police akhilesh yadav taunted | News 4 Social

9
खाद की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 4 क्विंटल गांजा, ANTF टीम ने 2 तस्करों को दबोचा, अखिलेश यादव ने कसा तंज | 4 quintals of ganja caught police akhilesh yadav taunted | News 4 Social


खाद की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 4 क्विंटल गांजा, ANTF टीम ने 2 तस्करों को दबोचा, अखिलेश यादव ने कसा तंज | 4 quintals of ganja caught police akhilesh yadav taunted | News 4 Social

महोबाPublished: Dec 24, 2023 10:13:33 am

झांसी की ANTF टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। महोबा में ट्रक से साढ़े चार क्विंटल गांजे की खेप लेकर जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक और गांजे को टीम ने जब्त कर लिया है। जब्त गांजे की अनुमानित अंतरराष्टीय कीमत 2 करोड़ 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

ganja_.jpg

2 करोड़ रूपए की गांजे के साथ पकड़ा गया दो तस्कर।

महोबा में खाद की बोरियों में छिपाकर साढ़े चार क्विंटल गांजा ट्रक से ले रहे दो तस्करों को झांसी ANTF टीम ने पकड़ा है। ANTF टीम ने गांजे और ट्रक को जब्त कर लिया है। जब्त गांजे की अनुमानित अंतरराष्टीय कीमत 2 करोड़ 18 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही नशे के इस कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।