क्या मुंबई का खेल बिगाड़ेगा सनराइजर्स? जानें कैसी होगी वानखेड़े की पिच और मौसम का हाल

0
क्या मुंबई का खेल बिगाड़ेगा सनराइजर्स? जानें कैसी होगी वानखेड़े की पिच और मौसम का हाल


क्या मुंबई का खेल बिगाड़ेगा सनराइजर्स? जानें कैसी होगी वानखेड़े की पिच और मौसम का हाल

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 69 वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराएगी। मुंबई को अपने आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। सिर्फ जीत ही नहीं मुंबई को एक बेहतर रन रेट के साथ भी सनराइजर्स को हराना होगा तभी उसके लिए कोई संभावना बन सकती है।वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी है। उसके पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। ऐसे में सनराइजर्स की पूरी कोशिश होगी कि वह जीत के साथ अपने अभियान का अंत करें। इस तरह मुंबई के लिए आखिरी मैच करो या मरो का हो चुका है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच के लिए कैसी होगी पिच और क्या है मौसम का हाल।

मुंबई बनाम सनराइजर्स, पिच रिपोर्ट

मुंबई और सनराइजर्स की टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। हालांकि यह मैच दिन के समय खेला जाना है इस पिच पर नमी कम देखने को मिलेगी और वह काफी सूखा होगा। इसके कारण इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। वानखेड़े का पिच हमेशा से बल्लेबाजों के पक्ष में रही है। ऐसे में किसी भी टीम के लिए गेंदबाजी में चुनौती पेश करना आसान नहीं होगा। हालांकि मुंबई की टीम अपने शानदार लय में ऐसे और सनराइजर्स ने भी अपने आखिरी मैच में अच्छा किया था, जिसके कारण दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वहीं वानखेड़े के मैदान पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को अधिक फायदा हुआ है। ऐसे में मुकाबले में जो भी कप्तान टॉस जीतेंगे उनकी कोशिश होगी कि वह पहले गेंदबाजी का फैसला करें।

MI vs SRH, हेड टू हेड

मुंबई और सनराइजर्स की टीम ने आईपीएल में अब तक कुल 20 बार एक दूसरे से टकरा चुकी है। हालांकि इस दौरान देखा जाए तो पलड़ा पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का ही भारी है। मुंबई इंडियंस ने इन 20 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है जबकि सनराइजर्स की टीम को सिर्फ 9 मैचों में सफलता मिली है। ऐसे में देखें तो मुंबई की टीम दो देखें तो वह अपने घर में काफी मजबूत नजर आती है।

कैसा रहेगा मौसम?

सनराइजर्स और मुंबई के बीच का मैच दोपहर में खेला जाएगा। ऐसे में गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। दिन का तापमान 34 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम साफ रहने का उम्मीद है जिसके कारण बारिश के आसार ना के बराबर हैं। वहीं शाम ढलने के साथ ही तापमान में कमी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर मैच के दिन का मौसम काफी खुशनुमा रहने की उम्मीद है।

RCB vs GT Pitch Report: क्या प्लेऑफ में पहुंच पाएगी आरसीबी, कैसी है बैंगलोर की पिच और मौसम?
Navbharat Times -IPL 2023: ‘धोनी-धोनी’ के शोर से परेशान हुए डैनी मॉरिसन, टॉस के दौरान घटी ये कमाल की घटनाNavbharat Times -KKR vs LSG: नवीन और गौतम संग नजर आए नीतीश राणा, कहीं विराट की लड़ाई से कोई कनेक्शन तो नहीं ?



Source link