क्या नाराज मंत्री कर रहे हैं मोलभाव? BJP उत्तराखंड प्रभारी के घर पर हुई बैठक

160


क्या नाराज मंत्री कर रहे हैं मोलभाव? BJP उत्तराखंड प्रभारी के घर पर हुई बैठक

हाइलाइट्स

  • हरक सिंह रावत और रायपुर विधायक रहे मौजूद
  • चुनाव से पहले एक से दूसरी पार्टी में जा रहे नेता
  • हरक सिंह रावत की नाराजगी से भाजपा परेशान

नई दिल्ली
उत्तराखंड में नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने के सिलसिले के बीच बीजेपी के नाराज नेता और उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली में बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी से मिले। उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के घर पर हुई मीटिंग में बीजेपी नेता अनिल बलूनी, हरक सिंह रावत और रायपुर से बीजेपी विधायक उमेश काऊ मौजूद थे। हरक सिंह और उमेश दोनों ही पूर्व कांग्रेसी है।

हरक सिंह रावत की नाराजगी जगजाहिर है। उनके बयान भी इसी तरह के आते हैं। उनकी नाराजगी दूर करने के लिए पिछले दिनों उत्तराखंड सीएम उनके घर भी गए थे। लेकिन, उस मीटिंग के बाद भी हरक सिंह ने बयान दिया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, हरक सिंह कांग्रेस में जाने की कोशिश कर रहे हैं। यह और बात है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत उनकी कांग्रेस में वापसी की राह में रोड़ा हैं। हरक सिंह रावत जब कांग्रेस में थे तब उन्होंने हरीश रावत का कई मौकों पर विरोध किया।

पीएम मोदी के खिलाफ राहुल, ममता या कोई और… विपक्ष में कौन किसके साथ पहले इसका तो हो जाए फैसला

सूत्रों के अनुसार, हरक सिंह रावत अब बीजेपी में ही मोलभाव की कोशिश में हैं। बीजेपी के मंत्री यशपाल आर्या का फिर से कांग्रेस में वापस चला जाना बीजेपी के लिए एक झटका था। चुनावी राज्य में इस तरह पार्टी से अगर लोग जाने लगें तो इससे पार्टी के खिलाफ ही माहौल बनता है। बीजेपी नहीं चाहती कि अब बीजेपी से कोई कांग्रेस में जाए। इसलिए हरक सिंह को मनाने की कोशिश भी चल रही है।

navbharat times -Uttrakhand News: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी धर्म परिवर्तन कानून कड़ा करने की तैयारी, 10 साल तक होगी जेल

मीटिंग के बारे में जब एनबीटी ने बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम से पूछा तो उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं तो मंत्रियों, विधायकों का मिलना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि कई नए लोग टिकट चाहते हैं और पुराने वाले बने रहना चाहते हैं। इसलिए भी मुलाकातें होती हैं।

गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा एक मंत्री (यशपाल आर्या) चला गया तो कुछ लोग मंत्री बनने की ख्वाहिश लिए भी आते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया और मानवीय इच्छाएं हैं। पार्टी के भीतर कोई अंसतोष नहीं है, कोई नाराज नहीं है और न ही कोई कहीं जा रहा है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी ने विकास काम किए हैं और पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी।



Source link