क्या गुड फ्राइडे पर बंद रहेंगे बैंक? यहां देखिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

128
क्या गुड फ्राइडे पर बंद रहेंगे बैंक? यहां देखिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

क्या गुड फ्राइडे पर बंद रहेंगे बैंक? यहां देखिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट


नई दिल्ली : लोग इस समय सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि गुड फ्राइडे पर बैंक बंद (Bank Holidays on Good Friday) रहेंगे या नहीं? 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे है। भारत में अधिकांश जगहों पर बैंक 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार इस महीने अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैकों की छुट्टी (Bank Holidays in April 2023) है। वहीं, इस महीने 2 लॉन्ग वीकेंड भी आ रहे हैं। ग्राहकों को इन छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए, जिससे वे समय पर अपने बैंकिंग काम निपटा सकें। अप्रैल महीने के पहले 9 दिनों में कई राज्यों में बैंक सिर्फ 3 दिन ही खुलेंगे। आइए जानते हैं कि गुड फ्राइडे पर कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे।

गुड फ्राइडे पर इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक

गुड फ्राइडे के चलते 7 अप्रैल को त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार गुड फ्राइडे पर आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

कब हैं लॉन्ग वीकेंड

अप्रैल महीने में दो लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend in April) आ रहे हैं। पहला लॉन्ग वीकेंड 14,15 और 16 अप्रैल को है। वहीं, दूसरा लॉन्ग वीकेंड 21, 22 और 23 अप्रैल को है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक हर महीने के प्रत्येक रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

7 अप्रैल 2023 : गुड फ्राइडे के चलते इस दिन आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

8 अप्रैल 2023 : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

9 अप्रैल 2023 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल 2023 : अंबेडकर जयंती के चलते इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

15 अप्रैल 2023 : बोहाग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 अप्रैल 2023 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

18 अप्रैल 2023 : शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।

21 अप्रैल 2023 : ईद के चलते अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 अप्रैल 2023 : चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे।

23 अप्रैल 2023 : रविवार होने से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

30 अप्रैल 2023 : रविवार होने से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News