कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं हुआ है डेड, दुआओं ने दिखाया असर तो लौट आएंगे घर!

74
कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं हुआ है डेड, दुआओं ने दिखाया असर तो लौट आएंगे घर!


कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं हुआ है डेड, दुआओं ने दिखाया असर तो लौट आएंगे घर!

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो उनके मैनेजर राजेश शर्मा ने शेयर किया है। राजेश शर्मा ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव ब्रेन डेड नहीं हैं। वह पहले से बेहतर हैं। हालांकि कोमा वाली स्थिति में हैं। 18 अगस्त को खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है और उनका हार्ट भी सही तरह से काम नहीं कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। जहां राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि डॉक्टर अभी भी उनके पापा का इलाज कर रहे हैं, वहीं अब कॉमेडियन के मैनेजर ने अपडेट दिया है।

ब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव

राजेश शर्मा ने ‘आजतक’ से बातचीत में बताया कि Raju Srivastava की हालत पहले से बेहतर है। उनके शरीर के सारे अंग काम कर रहे हैं। उनकी सारी चीजें अभी स्टेबल हैं। राजेश शर्मा ने बताया कि राजू की हालत सुधर रही है। चीजें अब पॉजिटिव दिशा में बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में सूजन थी। वह ब्रेन डेड नहीं थे। अब उनके ब्रेन की सूजन खत्म हो चुकी है। राजू श्रीवास्तव फिलहाल कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं।

Raju Srivastava Health: 9 दिन से बेहोश राजू श्रीवास्तव को दुआओं का सहारा, बेटी अंतरा ने बताया कैसी है उनकी हालत
राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे नए डॉक्टर, दिखा सुधार

राजेश शर्मा ने बताया कि राजू श्रीवास्तव का ट्रीटमेंट एक नए डॉक्टर करेंगे और उससे उनके और बेहतर होने के आसार हैं। राजेश शर्मा ने बताया कि राजू का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम में बदलाव हुआ है। पहले डॉ. अचल श्रीवास्तव उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन अब नए डॉक्टर ने उनके ट्रीटमेंट की कमान संभाली है। इसके बाद से राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार नजर आ रहा है।

navbharat times -Raju Srivastava: राजू की पत्नी की गुजारिश- अफवाह ना फैलाएं, उनकी हालत स्थिर है और वो अपनी लड़ाई जीतकर लौटेंगे

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत हुई नाजुक, डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब


ब्रेन में नस सिकुड़ गई हैं, ब्लड का सर्कुलेशन नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 अगस्त की शाम राजू श्रीवास्तव की हालत अचानक बिगड़ गई थी। उनका ब्रेन सही से काम नहीं कर रहा था। इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन में कुछ इंजेक्शन लगाए थे। इंजेक्शन लगाने के बाद राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में सूजन आ गई थी। हालांकि वह सूजन अब ठीक है। राजू श्रीवास्तव के दोस्त अशोक श्रीवास्तव के मुताबिक, राजू के ब्रेन की नसें सिकुड़ गई हैं, जिसकी वजह से ब्लड पूरी तरह से सर्कुलेट नहीं हो पा रहा है। इसी वजह से राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरह से काम नहीं कर रहा था।
navbharat times -Raju Srivastava: 15 दिन पहले राजू श्रीवास्तव वैनिटी वैन में लड़ा रहे थे गप्पे, कॉमेडियन ने कही थी ये बातें

Raju Srivastava Health Update: अब हो रही राजू श्रीवास्तव के शरीर में हरकत


10 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में बेहोशी की हालत में लाया गया था। वह जिम में वर्कआउट के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। राजू श्रीवास्तव को तब डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट आने की पुष्टि की थी। राजू श्रीवास्तव को एम्स में 9 दिन बीत चुके हैं और वह अभी भी बेहोश हैं। अस्पताल में राजू श्रीवास्तव की पत्नी और बच्चे व परिवार के अन्य लोग और दोस्त मौजूद हैं।



Source link