कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ओलंपिक चैंपियन बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप | Tokyo Olympics medallist Lovlina Borgohain Alleges Mental Harassment Ahead Of CWG 2022 | Patrika News

155
कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ओलंपिक चैंपियन बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप | Tokyo Olympics medallist Lovlina Borgohain Alleges Mental Harassment Ahead Of CWG 2022 | Patrika News


कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ओलंपिक चैंपियन बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप | Tokyo Olympics medallist Lovlina Borgohain Alleges Mental Harassment Ahead Of CWG 2022 | Patrika News

ट्विटर पर दर्द किया बयांपूर्व चैंपियन खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने आज ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें वह अपने दर्द को बताती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा ‘बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत हरासमेंट हो रही है। हर बार मैं, मेरे कोचेस जिन्होंने मुझे ओलंपिक्स में मेडल लाने में मदद की है उन्हें बार-बार हटा कर मेरे ट्रेंनिंग प्रोसेस और कंपटीशन में हमेशा हरासमेंट करते हैं। इनमें से एक कोच संध्या गुरुन्दजी हैं, द्रोणाचार्य अवार्डी भी है।

मेरे दोनों कोच को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत लेट इंक्लूड किया जाता है। मुझे इससे ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मेंटल हैरेसमेंट तो होता ही है।

आज मेरे कोच संध्या गुरुन्दजी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरा ट्रेंनिंग प्रोसेस गेम के ठीक 8 दिन पहले रुक गया है। मेरे दूसरे कोचस को भी इंडिया वापस भेज दिया गया है। मेरी इतनी रिक्वेस्ट करने के बाद भी यह हुआ, इससे मुझे बहुत मेंटल हैरेसमेंट हुआ। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि गेम में कैसे फोकस करूं, इसके चलते मेरा लास्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुआ और इस पॉलिटिक्स के चलते मैं अपना कॉमनवेल्थ खराब करना नहीं चाहती। आशा हैं कि मैं इस पॉलिटिक्स को तोड़कर मेडल ला पाऊं, जय हिंद

यह भी पढ़ें

अब परदे पर दिखेंगे इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के कंट्रोवर्शियल किस्से!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कही ये बड़ी बातपूर्व चैंपियन खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन की समस्या पर कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है वह हमारे राष्ट्र के लिए एक संपत्ति है। हमें उसे हर तरह से प्रोत्साहित और समर्थन करना चाहिए। मुझे लगता है सरकार उसकी शिकायत पर सरकार गौर करेगी और उसके साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए हर संभव मदद करेगी।

यह भी पढ़ें

साल 2018 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

बता दें कि जहां एक तरफ हमारे देश के खेल मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी जहां खेलों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इस तरह के मामले आज हमें सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि हमारा देश किस दिशा में जा रहा है। साथ ही इस तरह के मामले खेल जगत में भारत की छवि को भी धूमिल करते हैं। बता दें कि लवलीना बोरगोहेन ने भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीता है। साथ ही वह दो बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं और दो बार की एशियन चैंपियनशिप भी हैं, उनके शानदार प्रदर्शन के चलते साल 2020 में होने अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था।





Source link