केजरीवाल न खर्चे 45 करोड़, मनमोहन सिंह, वाजपेयी और शीला दीक्षित ने सरकारी आवास पर खर्च किए थे इतने रुपये h3>
शीला दीक्षित के घर के रेनोवेशन का चार्ज भी केजरीवाल से कम
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तो उनके आवास पर भी आया कुल खर्च केजरीवाल की ओर से किए खर्च से कम थी। शीला दीक्षित के दिल्ली स्थित मोतीलाल मार्ग वाले घर में कुल खर्च आया था 16 लाख रुपये। शीला दीक्षित ने उन पैसों से अपने आवास में 31 एयर कंडीशनर, 25 हीटर, 15 कूलर, 16 एयर प्यूरीफायर और 12 गीजर लगाए गए थे। शीला दीक्षित की दीवारों को चमकाने में जहां लाख खर्च हुए होंगे वहीं केजरीवाल के सरकारी आवास को चमकाने में 5 करोड़ का खर्च आया है। खंभों को रेनोवेट कराने में जहां केजरीवाल ने करोड़ों खर्च कर दिए वहीं शीला दीक्षित ने घर के खंभों में इससे भी काफी कम खर्च किए थे। आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले केजरीवाल ने शीला दीक्षित को करप्ट कहा था वहीं सीएम बनने पर जांच की भी बात कही थी।
केजरीवाल के घर में 15 टॉइलट, दो स्मार्ट कोमोड! ऑपरेशन शीशमहल में हैरान करने वाले खुलासे
वाजपेयी और मनमोहन सिंह के घर के रेनोवेशन में लगे इतने करोड़
साल 2004 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर कितना खर्च किया था। आपको जानकर हैरानी होगी। 2004 में वाजपेयी के दिल्ली वाले बंगले के रेनोवेशन पर कुल 45 लाख खर्च हुए थे। मतलब 45 लाख में अटल जी का बंगला रिनोवेट हो गया था।शीला दीक्षित के बाद उसी मोतीलाल नेहरू मार्ग में बने घर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी रहने आए थे। तब उन्होंने एक बार फिर से इस घर को रेनोवेट कराया था। तब मनमोहन सिंह के घर को रेनोवेट करने में मात्र 35 लाख रुपये खर्च हुए थे। ये 35 लाख छत, प्लास्टर, कुछ जगहों पर रिपेयरिंग पर खर्च हुए थे। मनमोहन सिंह इस घर का 1200 रुपये किराया देते थे।
आम आदमी अरविंद केजरीवाल के घर ₹1 लाख का मंदिर! Operation SheeshMahal में कई बड़े खुलासे