केंद्रीय मंत्री ने ली SDM की क्लास, सांसद ने भी कह दिया- तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो

129

केंद्रीय मंत्री ने ली SDM की क्लास, सांसद ने भी कह दिया- तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो

Rajasthan News: एक सार्वजनिक मंच पर राजनीतिक बयानबाजी करने वाले एसडीएम को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की डांट खानी पड़ी। शनिवार को एक बैठक में मंत्री के साथ ही सांसद पीपी चौधरी ने भी एसडीएम को नौकरी छोड़ पार्टी ज्वॉइन करने की नसीहत दे डाली।

 

तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो, SDM को सांसद की नसीहत, शेखावत ने भी जमकर ली क्लास

Subscribe

हाइलाइट्स

  • जोधपुर में केंद्रीय मंत्री ने ली एसडीएम की क्लास
  • सांसद ने कहा- तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो
  • पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद को लेकर एसडीएम ने दिया था सार्वजनिक मंच से बयान
जोधपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का शनिवार को एक सरकारी अफसर की जमकर क्लास लेते का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिस प्रशासनिक अफसर को लताड़ लगा रहे हैं वो जोधपुर के भोपालगढ़ का एसडीएम हवाई सिंह यादव हैं। कलेक्टर की मौजूदगी में शेखावत ने एसडीएम की यह क्लास उनकी सियासी बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया के रूप में ली। उन्होंने एसडीएम को संविधान के प्रति जिम्मेदारी याद दिलाते गलती का एहसास भी कराया। हालांकि, इसी अवसर पर पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम को यहां तक कह दिया कि, ‘तलवे चाटने का शौक है तो पार्टी ज्वॉइन कर लो’।

शेखावत शनिवार को 1 दिन के दौरे पर जोधपुर में थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के डीआरडीओ हॉल में अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान मंत्री ने परिसर में मौजूद एक एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। अब सोशल मीडिया पर इसी क्लास का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?

पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ एसडीएम हवाई सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तारीफ की थी। साथ ही यह भी कहा था कि हमारे पूर्व सांसद हमारे मौजूदा सांसद से अधिक सक्रिय हैं। हमारे ऐसे ही सांसद होने चाहिए। इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आपने उस कार्यक्रम में बुलवाया था क्या?

शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीम को देखा तो उनसे सवाल करते हुए कहा कि आप प्रशासनिक अधिकारी है। सरकारें तो आती-जाती रहेगी। आपको 20 साल काम करना है। आप ऐसे बयान बाजी क्यों कर रहे हैं? साथ ही एसडीएम से यह पूछना डाला कि आपने उस कार्यक्रम में बुलवाया था क्या? उस कार्यक्रम के लिए जो आपने इनवाइट भी नहीं किया और सांसद के बारे में आपने कैसे बोल दिया? राजनीति करनी है तो नौकरी छोड़ दो और राजनीति करो।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने की पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात, रामगढ़ पचवारा SDM को लगाई फटकार, जानिए मामला
अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता
जोधपुर जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति ‘दिशा’ की यह पहली बैठक थी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम यादव से सवाल करना शुरू किया ही था कि शेखावत ने उन्हें रोकते हुए बोलना शुरू किया। शेखावत ने कहा कि पब्लिक के बीच सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो। फिर भी नौकरी कर रहे हो। एक सांसद पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? क्या आप सांसद का हाजरी रजिस्टर लेकर घूमते हो? पद पर बने रहने की लालसा में ऐसे बोलते हो। उन्होंने एसडीएम से कहा कि सरकारें स्थाई नहीं होती। यह सरकार भी बदल जाएगी।तुमको बीस साल नौकरी करनी है। अधिकारी हो तो संविधान के अनुसार कार्य करो। अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता।
navbharat times -पूर्व डकैत जगन गुर्जर का विधायक को खुला चैलेंज, 2 घंटे सुरक्षा हटा फिर पता चलेगा
सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि तुमने हमारी सिविल सर्विस को जबरदस्त अंडरएस्टीमेट किया। हमारी सिविल सर्विस ऐसी नहीं है। इनकी निष्ठा संविधान के प्रति होती है। वे इसी बात की शपथ भी लेते है। आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? यदि तलवे चाटने का इतना ही शौक हो तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वॉइन करो। उन्होंने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी में रहने का अधिकार नहीं है। इसे हटा दिया जाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि इसके खिलाफ जांच करवा ली जाएगी। इस पर चौधरी ने कहा कि जांच पूरी होने तक इसे सस्पेंड कर दिया जाए। इस दौरान एसडीएम यादव माफी मांगते नजर आए। (रिपोर्ट- ललिता व्यास)

rajasthan latest news photo

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : jal shakti minister gajendra singh shekhawat and mp pp choudhary strict reaction on sdm statement on publice function
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News