कपड़ा लिए जमीन पर लेट-लेटकर पोछा लगाता दिखा प्रीति जिंटा का बेटा जय, बेहद क्यूट है वीडियो

51
कपड़ा लिए जमीन पर लेट-लेटकर पोछा लगाता दिखा प्रीति जिंटा का बेटा जय, बेहद क्यूट है वीडियो

कपड़ा लिए जमीन पर लेट-लेटकर पोछा लगाता दिखा प्रीति जिंटा का बेटा जय, बेहद क्यूट है वीडियो

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह कभी अपने फार्म में उगाए सेब और नींबू दिखाती नजर आती हैं तो कभी पति और बच्चों के प्यारे वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही प्रीति ने इंस्टाग्राम पर बेटे जय का एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और हंसी से लोटपोट भी गो रहे हैं। वीडियो में प्रीति का 2 साल का बेटा जय हाथ में कपड़ा लिए जमीन पर लेट-लेटकर पोछा लगाता नजर आ रहा है।

Preity Zinta ने इस वीडियो को 17 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख फैन्स जय पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। वीडियो में जय जमीन पर खिसकता और हाथ में कपड़ा लिए फ्लोर पर पोछा लगाता नजर आ रहा है। बेटे जय की यह हरकत देख मॉम प्रीति जिंटा भी प्यार लुटाए बगैर नहीं रह सकीं।

Preity Zinta: एक्स बॉयफ्रेंड की मां ने प्रीति जिंटा की जेब्रा से कर डाली थी तुलना, बदसूरत है ब्रेकअप की कहानी

प्रीति जिंटा के लाडले पर फैन्स ने दिया प्यार

वीडियो शेयर कर प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘जब आप अपने छोटे से बच्चे को सफाई करने और मम्मा की मदद करते हुए देखते हैं तो बहुत खुशी मिलती है। यहां देखो छोटा सा जय ‘स्वच्छ भारत’ के मूव्स के की प्रैक्टिस कर रहा है।’ प्रीति जिंटा के इस वीडियो को एक घंटे के अंदर ही डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं। बहुत से लोगों और फीमेल फैन्स का कहना है कि उनका बच्चा भी ऐसी ही हरकतें करता है। कुछ समय पहले प्रीति ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके बच्चे एक सूटकेस में बैठे नजर आ रहे थे।

अब शादी से क्यों नहीं डरतीं हीरोइनें? सात फेरों के बाद भी फिल्मी पर्दे पर राज कर रही हैं एक्ट्रेसेस
Priyanka Chopra: प्रीति जिंटा ने प्रियंका को कहा था ‘घर तोड़ने वाली’? 12 साल पहले इस कारण मचा था तगड़ा बवाल

प्रीति ने 2016 में की शादी

प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और उन्हीं के साथ अमेरिका जाकर बस गईं। शादी के बाद से प्रीति ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। प्रीति के पति अमेरिका की हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी एनलाइन एनर्जी में वाइस प्रेजिडेंट हैं।

जिम के बाहर स्पॉट हुईं प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ), पापाराजी से बोलीं- प्लीज दूर रहो

सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की बनीं मां

प्रीति जिंटा 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) की मां बनी थीं। भले ही प्रीति अभी अमेरिका में रहती हैं, लेकिन वह अकसर इंडिया आती रहती हैं। प्रीति जिंटा ने 2018 में ‘भैयाजी सुपरहिट’ करने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली।