एशिया कप 2023 में भारत का कप्तान कौन? इन 5 सवालों के भी मिल गए जवाब

22
एशिया कप 2023 में भारत का कप्तान कौन? इन 5 सवालों के भी मिल गए जवाब


एशिया कप 2023 में भारत का कप्तान कौन? इन 5 सवालों के भी मिल गए जवाब

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 पर अनिश्चितता की स्थिति को खत्म हो गई है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में और 9 श्रीलंका में होंगे। इस वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर गतिरोध पिछले सप्ताह समाप्त हुआ जब जय शाह की अगुआई वाले एसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी।एशिया का होगा वर्ल्ड कप के लिए मॉक ड्रिल
एशिया कप का आयोजन भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले किया जाएगा। इसका फॉर्मेट वनडे होगा तो इसे एशियाई टीमें मॉक ड्रिल के तौर पर लेंगी। भारतीय टीम और पाकिस्तान एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी भिड़ेंगी। यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा।

इन 5 सवालों के भी मिले जवाब

  1. इस सत्र में दो समूहों में टीमों को बांटा जाएगा और हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी। सुपर-4 चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।
  2. पाकिस्तान में मैच लाहौर में होंगे जबकि श्रीलंका में कैंडी और पल्लीकेल मैच होंगे। भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगा। कुल 13 मैच होंगे।
  3. 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान में किसी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। हालांकि, भारत का दौरा नहीं करना बड़ा झटका है।
  4. 2022 में यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस बार यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित ही करेंगे यह 99.9% पक्का है। अगर यह फॉर्मेट T20 होता तो बदलाव की संभावना हो सकती थी।
  5. भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी या एशिया कप के अलावा किसी अन्य द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगे। टेस्ट में भी अगर फाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो संभव नहीं है।

एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमें

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • श्रीलंका
  • बांग्लादेश
  • अफगानिस्तान
  • नेपाल

कब कौन बना चैंपियन
भारत (7 खिताब, 3 रनरअप): 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018
श्रीलंका (6 खिताब, 6 रनरअप): 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
पाकिस्तान (2 खिताब, 3 रनरअप): 2000, 2012

  1. कौन-सा देश है एशिया कप 2023 का मेजबान?
    पाकिस्तान
  2. एशिया कप 2023 में कितने देश भाग ले रहे हैं।
    6
  3. किस देश ने सबसे अधिक बार एशिया कप जीता?
    भारत ने 7 बार एशिया कप जीता है।
  4. एशिया कप 2022 का विजेता कौन है?
    श्रीलंका

Asia Cup से खुल गया ODI World Cup का रास्ता, पाकिस्तान को करना ही पड़ा BCCI के सामने सरेंडरNavbharat Times -Asia Cup 2023: सिर्फ चार मैच के लालच में अपनी इज्जत से खेलेगा पाकिस्तान! खुशी-खुशी WC का बनेगा हिस्साNavbharat Times -Asia Cup 2023: गीदड़भभकी भूलकर औकात में आया पाकिस्तान, अब जय शाह की तारीफ करते नहीं थक रहे पीसीबी चीफ सेठी

भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी



Source link