एक लाख के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त करने की तैयारी, योगी सरकार ने तलब की रिपोर्ट

78


एक लाख के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त करने की तैयारी, योगी सरकार ने तलब की रिपोर्ट

Preparations to sack IPS Manilal Patidar Government Summoned Report- यूपी के महोबा में कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार (IPS Manilal Patidar) को योगी सरकार (UP Government) ने बर्खास्त करने की तैयारी कर ली है।

महोबा. Preparations to sack IPS Manilal Patidar Government Summoned Report. यूपी के महोबा में कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार (IPS Manilal Patidar) को योगी सरकार (UP Government) ने बर्खास्त करने की तैयारी कर ली है। मणिलाल पाटीदार भ्रष्टाचार के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं। आईपीएस पर एक लाख का इनाम घोषित है। उनके खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच में वे दोषी पाए गए हैं। बर्खास्तगी मामले में शासन ने रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच मेरठ आईजी प्रवीण कुमार कर रहे हैं। जांच पूरी कर ली गई है और शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था वीडियो

महोबा के क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने आठ सितंबर 2020 को अपनी कार में खुद को गोली मार ली थी। उपचार के दौरान 13 सितंबर को उनकी मौत हो गई। खुद को गोली मारने से पहले इंद्रकांत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के अनुसार, मणिलाल पाटीदार उनसे छह लाख रुपये महीना रंगदारी मांग रहे थे। पैसा नहीं देने पर छापे मारकर और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। मृतक के भाई रविकांत त्रिपाठी ने वांटेड आईपीएस के खिलाफ तहरीर दी थी। उधर, शासन ने फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की है।

रविकांत त्रिपाठी की तहरीर पर वांटेड आईपीएस मणिपाल पाटीदार, एसओ समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में एसआईअी से जांच कराई गई, जिसके बाद सिपाही अरुण कुमार यादव का नाम बढ़ाया गया। फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज है। इस मामले में विजिलेंस की कानपुर यूनिट जांच कर रही है। हालांकि, बयान दर्ज न हो पाने की वजह से जांच अधर में है।

ये भी पढ़ें: ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, मृतक किसानों के परिजनों से करेंगी मुलाकात

ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections 2022: यूपी में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजा भैया की पार्टी, इटावा से प्रत्याशी का ऐलान









Source link