उप्र का सरगना सतना के युवकों से कराता था धोखाधड़ी, पांच सदस्य गिरफ्तार

219


उप्र का सरगना सतना के युवकों से कराता था धोखाधड़ी, पांच सदस्य गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का मामला, कार, बाइक के साथ नकदी व २८ एटीएम कार्ड जब्त

 

सतना. एटीएम कार्ड बलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को एएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन की मौजूदगी में इस गिरोह की हरकतों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोटर थाना पुलिस और साइबर सेल की मदद से यह गिरोह पकड़ में आया। इनका सरगना उप्र से आकर सतना के युवकों से सतना सहित पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, ग्वालियर, झांसी एवं इलाहाबाद में अपराध कराता था। थाना कोटर क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया था। थाना कोटर में प्रदीप सिंह पुत्र रामनरेश सिंह (३२) निवासी सेमरा ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके खाते से 25 हजार रुपए निकले हैं। मैनपुरा कोटर निवासी विनीत कुमार मिश्रा पुत्र अंगद प्रसाद मिश्र (५०) के खाते से २८ हजार ५०० रुपए निकाले गए। इसी तरह थाना कोठी में राहुल प्रसाद वर्मा पुत्र भूरा प्रसाद वर्मा (३०) निवासी रमपुरा ने २५ हजार रुपए की धोखधड़ी होने की रिपोर्ट कराई थी। इन तीनों मामलों में आइपीसी की धारा ४०६, ४२० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

कार से चलते थे, होटल रुकते थे
एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह के सदस्य किराए से कार लेकर रवाना होते थे। रास्ते में पडऩे वाले एटीएम पर लोगों को अपना निशाना बनाने के बाद रात होते ही होटल में रुकते थे। एटीएम कार्ड बदलने के बाद कार्ड से ही शॉपिंग कर लेते थे और नकद राशि भी आहरण करते थे। एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुखिया रुद्र है। जबकि रुद्र का एक साथी जिसकी पुलिस को तलाश है नन्हें उर्फ नागेन्द्र अपराध करने का तरीका गिरोह सदस्यों को सिखाता था। आरोपियों में सोनू, पंकज और शिब्बू के खिलाफ पन्ना जिले में भी अपराध दर्ज हो चुका है।

यह हैं आरोपी
पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ राजीव लोचन पाण्डेय पुत्र रविकरण पाण्डेय (२५) ग्राम बौलिहा पोस्ट करसरा थाना सिंहपुर, पंकज कुशवाहा पुत्र श्रीनिवास कुशवाहा (२५) निवासी मझगवां थाना जसो, रुद्र उर्फ उद्रेश उपाध्याय पुत्र सुरेश उपाध्याय (२४) निवासी ग्राम डमरुआ थाना सिकरारा जिला जौनपुर उप्र, शिवाकांत उर्फ शिब्बू पाण्डेय पुत्र शंकर प्रसाद पाण्डेय (२६) निवासी ग्राम बौलिहा, सूरज चौधरी पुत्र बाबूलाल चौधरी (२१) निवासी सुजावल खुर्द थाना सभापुर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से २१ हजार रुपए नकद, २८ एटीएम कार्ड, एमपी १९ एमवाई १००२, एमपी १९ एमपी ६३११ नंबर की बाइक व जीजे १२ एसी ८६८० नंबर की कार जब्त की गई है। आरोपियों के बैंक खातों का पता लगाकर उनका दो साल का डिटेल निकाला जा रहा है ताकि ट्रांजेक्शन का पता चल सके।

fraud by changing atm card in satna

IMAGE CREDIT: patrika







Source link