उपचुनाव में इन मतदाताओं को मिलेगी घर बैठे मतदान करने की सुविधा

73


उपचुनाव में इन मतदाताओं को मिलेगी घर बैठे मतदान करने की सुविधा

चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 80 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सुविधा दी है।

सतना. रेगांव उपचुनाव में चलने-फिरने में अक्षम 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित दल ने इस श्रेणी के 914 मतदाताओं को चिह्नित किया है। इनके घर पर मोबाइल पोलिंग टीम पहुंचेगी और माइक्रो आब्जर्वर की मौजूदगी में वोट डलवाएगी।

जिले में किसी चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को इस तरह घर बैठे मतदान की सुविधा का अपने आपमें पहला मामला है। इन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी होने से मतदान केंद्र की मतदाता सूची में से इनका नाम कट जाएगा। इससे ये लोग मतदान केन्द्र में वोट नहीं कर सकेंगे। इनसे मतदान कराने के लिये कुल 14 मोबाइल पोलिंग टीम गठित की गई है। हर दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आब्जर्वर, वीडियो ग्राफर और पुलिस कर्मी रहेगा। ये घर जाकर संबंधित मतदाताओं से वोट करवाएंगे। इन दलों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया।

Must See: उपचुनावः कंप्यूटर बाबा फिर मैदान में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार

मतगणना में लगेगा ज्यादा समय
कर्मचारियों और सैनिकों को पोस्टल बैलेट के अलावा इस बार नई श्रेणी के इन पोस्टल बैलेट की वजह से डाक मतपत्रों की संख्या ज्यादा होगी। लिहाजा इस बार इनकी मतगणना में ज्यादा समय लगेगा।

Must See: रैगांव में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव लड़ने को मंजूरी, प्रतिमा का नामांकन स्वीकार

घर में बनाया जाएगा वोटिंग कंपार्टमेंट
मतदान दल अपने साथ मतदाता सूची और पोस्टल बैलेट लेकर संबंधित गांव जाएगा। वहां पर बीएलओ को बुलाया जाएगा। बीएलओ मतदान दल को संबंधित मतदाता का घर दिखाएगा। इसके बाद पीठासीन अधिकारी घर के अंदर जाकर आंगन या कक्ष में एक फोल्डिंग टेबल में अस्थाई वोटिंग रखेगा। फिर पीठासीन अधिकारी मतदाता से घोषणा पत्र भरवाने के साथ उसे अभिप्रमाणित कर मतदाता को पोस्टल बैलेट देगा।

Must See: खाद की किल्लत से राहत दिलाने सरकार ने उठाया कदम

मतदाता कपार्टमेंट में पोस्टल मतपत्र में संबंधित प्रत्याशी को वोट देने के लिये उसके नाम के सामने पेन से टिक लगाएगा। इस मतपत्र को मोड़कर पीठासीन गुलाबी छोटे लिफाफे में रखेगा। फिर घोषणा पत्र और छोटा लिफाफा बड़े गुलाबी लिफाफे में रखने के बाद बंद करके एआरओ को पास जमा कर दिया जाएगा। इसकी पूरी वीडियो रिकार्डिंग होगी। वोटिंग के वक्त घर के सदस्य दूर रहेंगे और चाहें तो पार्टियों को बूथ लेबल एजेंट भी इस दौरान प्रक्रिया देख सकते हैं।

Must See: खाद का ट्रक रुकते ही पचास-पचास किलो की बोरी ले भागे लोग





Source link