उत्तर प्रदेश में गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता… ‘मेरा भारत महान’ का शानदार ट्रेलर रिलीज

91


उत्तर प्रदेश में गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता… ‘मेरा भारत महान’ का शानदार ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी के दो सुपरस्टार्स पवन सिंह (Pawan Singh) और रवि किशन (Ravi Kishan) की आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan Trailer) का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। 10 मार्च 2022 के दिन, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है। समाज को संदेश देने वाली यह फिल्म ऐक्शन और देशभक्ति की भावना से भरपूर है। ट्रेलर में आप रवि किशन और पवन सिंह के जबरदस्त डायलॉग्स भी सुन सकते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में ही पवन सिंह की धाकड़ एंट्री होती है और एक शानदार डायलॉग आता है, ‘हमार मकसद भीड़ में खड़े होने का नहीं बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद ब।’

आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में ही पवन सिंह एंग्री यंगमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देशभक्त चन्द्रशेखर आजाद के रूप में भी पवन सिंह की एक झलक देखने को मिलती है। वहीं रवि किशन सख्त पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में पवन और रवि किशन के अलावा गरिमा परिहार (Garima Parihar) भी नजर आएंगी। वहीं हॉट केक अंजना सिंह (Anjana Singh) भी फिल्म में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखाई देंगी। गरिमा और अंजना के अलावा मणि भट्टाचार्य भी अपने लुक से दर्शकों को दिवाना बना रही हैं। ऐक्शन के अलावा पवन सिंह पर्दे पर रोमांस भी करेंगे। दूसरी ओर रवि किशन, जोकि एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, वो एंट्री होते ही मुस्कुरा कर कहते हैं कि ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चल रहा है और यहां पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता।


फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ पता चलता है कि निर्देशक और डीओपी देवेंद्र तिवारी ने बहुत ही उम्दा और टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के निर्माता विपुल राय ने लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने का संकल्प पूरा किया है। इस फिल्म की राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

फिल्म में पवन सिंह और रवि किशन के अलावा गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव, बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह हैं।


वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. प्रस्तुत ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल राय (Bipul Rai), सत्यजीत राय (Satyajeet Rai) हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं और गीतकार राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी और प्रकाश बरुद हैं। सह- निर्देशक धनंजय तिवारी हैं। वहीं पूरा टीम की बात करें तो संकलन संजीव राठौड़, पवन श्रीवास्तव, ऐक्शन रोकी राजेश ,नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव, प्रोडक्शन हेड मिथुन, प्रचारक सोनू निगम हैं।





Source link