इन्वेस्टमेंट के लिए ये डिविडेंड यील्ड फंड्स हैं कमाल, निवेशकों को दिया है बंपर रिटर्न, पूरी डिटेल

11
इन्वेस्टमेंट के लिए ये डिविडेंड यील्ड फंड्स हैं कमाल, निवेशकों को दिया है बंपर रिटर्न, पूरी डिटेल

इन्वेस्टमेंट के लिए ये डिविडेंड यील्ड फंड्स हैं कमाल, निवेशकों को दिया है बंपर रिटर्न, पूरी डिटेल

नई दिल्ली:डिविडेंड यील्ड फंड्स धीरे-धीरे निवेशकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह है कि ये निवेशकों के टैक्स बचाने में सहायक होते हैं। साथ ही बाजार की उतार-चढ़ाव वाली स्थितियों में पोर्टफोलियो के निगेटिव साइड को सीमित करने में भी ये सक्षम हैं। Association of Mutual Funds in India (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इस कैटिगरी के फंडों ने दिसंबर 2020 को समाप्त 18 महीनों में ₹600 करोड़ के निकासी की तुलना में पिछले ढाई वर्षों में ₹6,542 करोड़ रुपये का निवेश झटका है।रूंगटा सिक्योरिटीज के CFP हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं, ‘पिछले तीन वर्षों के दौरान बाजार में नजर आई भारी उथल-पुथल को देखते हुए ऐसी कंपनियों में निवेश करना समझदारी कही जा सकती है जो न केवल फायदे में हो बल्कि शेयरहोल्डर को डिविडेंड भी मुहैया कराती हो। ऐसी कंपनियां सुरक्षित ठिकाना हैं क्योंकि वे कुछ हद तक पोर्टफोलियो वैल्यू में गिरावट को संभाल लेती हैं।’

मुकेश अंबानी ने दो साल से नहीं ली सैलरी, निवेशकों को बनाया मालामाल, ₹1 लाख लगाने वाले आज ₹42 लाख के हैं मालिक

निवेश करना फायदेमंद

टैक्स के बचाने के नजरिए से देखें तो सीधे डिविडेंड का भुगतान करने वाली कंपनियों के शेयर खरीदने की बजाय डिविडेंड यील्ड फंड्स में निवेश करना ज्यादा फायदमेंद है। GEPL Capital में म्यूचुअल फंड्स के हेड रूपेश भंसाली ने कहा कि निवेशकों को मिलने वाले डिविडेंड पर टैक्स की मार्जिनल दर लागू होती है जो टैक्स स्लैब की ऊपरी सीमा में 30% है। इसके अलावा जब म्यूचुअल फंड्स के लिए टैक्स ढांचा अधिक अनुकूल हो तो सरचार्ज भी लग सकता है। भंसाली ने कहा, ‘म्यूचुअल फंड्स पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसदी है। यह बात डिविडेंड यील्ड फंड में निवेश को टैक्स बचाने के नजरिये से अधिक अनुकूल बनाती है।’

डिविडेंड यील्ड फंडों की बढ़ती लोकप्रियता की दूसरी वजह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) के लाभ में हो रहा सुधार है। दरअसल, ये कंपनियां डिविडेंड यील्ड फंडों का बड़ा हिस्सा हैं।

BPCL, SAIL, BHEL, REC, पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंजीनियर्स इंडिया और कोल इंडिया जैसे PSU या तो मुनाफे में आ गए हैं या स्थिर हो गए हैं या फिर मुनाफा बढ़ा रहे हैं। इन्हीं वजहों से इन फंडों का आकर्षण बढ़ा है।

Navbharat Times -FD कराने जा रहे हैं तो जान लें कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देख लें इंट्रस्ट रेट की पूरी लिस्ट

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले डिविडेंड यील्ड फंड

स्कीम तीन साल पांच साल (CAGR रिटर्न % में)

– ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी (G) 34.20 10.65
– टेम्पलटन इंडिया यील्ड इनकम (G) 33.91 13.17
– आदित्य बिड़ला एसएल डिविडेंड यील्ड (G) 26.92 9.19
– सुंदरम डिविडेंड यील्ड (G) 23.64 10.59
– UTI डिविडेंड यील्ड (G) 22.97 10.26

पिछले ढ़ाई वर्षों में इस फंड कैटिगरी में ₹6,542 करोड़ का निवेश आया है

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News