इंपैक्ट फीचर: स्टार्टअप महारथी चैलेंज में विनर्स को पीयूष गोयल, सोनम कपूर और अमन गुप्ता ने ₹20 करोड़ का पुरस्कार दिया h3>
- Hindi News
- Business
- Piyush Goyal, Sonam Kapoor And Aman Gupta Gave ₹20 Crore Prize To The Winners Of Startup Maharathi Challenge
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तीन दिन के स्टार्टअप महाकुंभ में के दूसरे एडिशन में 60 देशों के स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इसमें 1 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड एटेंडिज शामिल हुए। 2.3 लाख से ज्यादा लोगों ने एग्जीबिशन देखा।
3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चल इस इवेंट में 211 सेशन में 751 स्पीकर्स ने अपने आइडिया शेयर किए। इवेंट के स्केल की बात करें तो इसमें 1091 इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया, 15,983 बिजनेस टू बिजनेस यानी B2B मीटिंग्स हुए। 2923 कुल पार्टनर्स, एग्जीबिटर्स और स्टार्टअप्स ने भाग लिया। वहीं, मॉनिटरिंग सेशन के जरिए 1052 स्टार्टअप्स को फायदा मिला।
इवेंट के सबसे अच्छे पार्ट्स में से एक स्टार्टअप महारथी चैलेंज रहा। इसमें हरेक सेक्टर से इनोवेशन को चुना गया। करीब 30 करोड़ रुपए के पुरस्कार वाले इस चैलेंज में विनर्स स्टार्टअप को पीयूष गोयल, सोनम कपूर आहूजा और अमन गुप्ता ने कुल 20 करोड़ रुपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल कुछ स्टार्टअप और एग्जीबिटर्स…
1. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) : स्टार्टअप और सरकार के सहयोग के नये अध्याय की शुरुआत
स्टार्टअप महाकुंभ में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) सार्वजनिक खरीद प्रणाली और स्टार्टअप विकास की एक सशक्त उत्प्रेरक बनकर ऊभरा। जेम ने स्टार्टअप के लिए सरकारी खरीद में भागीदारी के नए रास्ते खोले, जिससे उन्हें अपने उत्पादों और सेवाओं को एक बड़े और भरोसेमंद बाजार तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा है।
इस पहल ने न केवल स्टार्टअप को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को भी और मजबूती दी है। इस आयोजन के दौरान डीपटेक, एग्रीटेक, बायोटेक, मेडटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग जैसे ट्रांस्फॉर्मेटिव सेक्टर में भारत की प्रगति और इनोवेशन कैपेसिटी का प्रदर्शन किया गया।
विशेष रूप से डिजाइन किए गए सेक्सटर सेंट्रिक पवेलियन ने इन उभरते क्षेत्रों में घरेलू स्टार्टअप की क्रिएटिविटी और तकनीकी कौशल को प्रकाश में लाकर, भारत के भविष्य के नवाचार परिदृश्य की एक झलक प्रस्तुत की।
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,अजय भादू ने सरकार और स्टार्टअप के बीच सहयोग की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “आइए मिलकर कार्य करें और स्टार्टअप विकास, समावेशी प्रगति तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सार्वजनिक खरीद की पूर्ण संभावनाओं को साकार करें।”
जेम पवेलियन स्टार्टअप पर 1500 से अधिक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए गए।
उनके इस स्पीच से पता चलता है कि जेम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, नीति समर्थन के साथ मिलकर, भारतीय स्टार्टअप से डेवलप अभिनव समाधानों को सशक्त बनाने में केंद्रीय भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान जेम टीम ने 2500 से अधिक प्रश्नों का समाधान करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का सहज मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान ही 1000 से अधिक स्टार्टअप ने जेम पर सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की। जेम पवेलियन स्टार्टअप पर 1500 से अधिक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए गए। ये सत्र एकल व समूह दोनों रूप में हुए, जो जेम के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) के जरिए स्टार्टअप की ऑनबोर्डिंग और प्रशिक्षण पर केंद्रित थे। स्टार्टअप की इस सक्रिय भागीदारी ने जेम को न केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में, बल्कि एक सशक्त सहयोगी और ज्ञान-साझा करना वाले मंच के रूप में भी स्थापित किया।
एग्री-टेक स्टार्टअप:
स्टार्टअप महाकुंभ में मशीनों और अन्य इनोवेशन की मदद से फसलों की प्रोडक्शन कैसे बढ़े और खेती करना कैसे आसान हो। इसके लिए नॉन-मेट्रो और गांव से आए 130 स्टार्टअप ने इसमें अपने इनोवेशन पेश किए। इसे लीड कर रहे CM पाटिल ने एग्री टेक से जुड़ी डीटेल जानकारी शेयर की।
स्टार्टअप महारथी चैलेंज
स्टार्टअप महाकुंभ के तीसरे दिन स्टार्टअप महारथी चैलेंज 2025 का भव्य समापन हुआ – यह एक प्रमुख पहल है, जो नवाचार के माध्यम से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने वाले DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को स्पॉटलाइट डिजाइन करने और उनका समर्थन करने के लिए है। स्टार्टअप महाकुंभ के तहत आयोजित इस चैलेंज ने दस प्रमुख क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले संस्थापकों को फंडिंग, विजिबिलिटी और निवेशक पहुंच के साथ सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का प्रयास किया।
स्टार्टअप महारथी चैलेंज का समापन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, डीपीआईआईटी के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया, डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव, ईसीजीसी के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार, एक्सेल इंडिया एसीटी ग्रांट्स के संस्थापक भागीदार प्रशांत प्रकाश, एचडीएफसी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष सुनाली रोहरा, इंफो एज के संस्थापक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव बिखचंदानी, बोट लाइफस्टाइल के सह संस्थापक एवं सीएमओ अमन गुप्ता, अभिनेत्री-उद्यमी सोनम कपूर आहूजा, ईजमाईट्रिप के सीईओ एवं सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी और रुकम कैपिटल की संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार अर्चना जहागीरदार की उपस्थिति में हुआ। विजेता स्टार्टअप को श्री पीयूष गोयल, सोनम कपूर आहूजा और अमन गुप्ता ने कुल 20 करोड़ रुपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पियूष गोयल बोले- मैं चाहता हूं स्टार्टअप महारथी चैलेंज में अगले साल 25000 एप्लिकेशन आए
स्टार्टअप महाकुंभ में सभी स्टार्टअप संस्थापकों को ‘महारथी’ कहकर संबोधित करते हुए, पीयूष गोयल ने सभी से बड़े सपने देखने को आग्रह किया। उन्होंने कहा, पिछले साल स्टार्टअप महाकुंभ में 30,000 लोगा आए थे। सभी की उम्मीदों को पार करते हुए, इस साल लगभग 2,30,000 आगंतुक स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल हुए हैं।
इसी तरह, अगले साल मैं चाहता हूं कि स्टार्टअप महारथी चैलेंज में 25000 आवेदक आएं। भारत में तेजी से विकास करने की क्षमता है। मुझे विश्वास है कि आज की चुनौती के विजेता भविष्य में सफल होने की अपनी क्षमता पर विश्वास के साथ प्रेरित होकर लौटेंगे।
तीसरे दिन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे। मैं चाहता हूं कि स्टार्टअप महारथी चैलेंज में 25000 आवेदक आएं।
स्टार्टअप महाकुंभ के पहले, दूसरे और तीसरे दिन की तस्वीरें…
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे।
स्टार्टअप महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बोट के फाउंडर अमन गुप्ता भी शामिल हुए।
दूसरे दिन के इवेंट में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम का कन्वर्शेशन हुआ।
स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे दिन पॉपुलर यूट्यूबर कैरीमिनाटी भी शामिल हुए।
पहले दिन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन किया।
इवेंट की ओपनिंग में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता शामिल हुए।
लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए।
दूसरा दिन:
सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ
कल यानी इवेंट के दूसरे दिन G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने संबोधन में भारत के ग्लोबल स्टार्टअप पावरहाउस में ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डाला। अमिताभ कांत और RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन की उपस्थिति में इंडिया फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। फिनटेक फाउंडेशन का उद्देश्य भारत में एक सस्टेनेबल, इनोवेटिव और सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
स्ट्राइड वेंचर्स ने MoU साइन किया, 10 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी कंपनी
स्ट्राइड वेंचर्स ने DPIIT के साथ मिलकर एक MoU पर साइन किए। भारत स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के हिस्से के रूप में प्लास्टिक फॉर चेंज के लिए ₹10 करोड़ का कमिटमेंट किया।
इसके अलावा, एक फायरसाइड चैट में लीडिंग D2C ब्रांड स्निच और द सोल्ड स्टोर के फाउंडर्स ने डिजिटल एरा में ग्राहक-केंद्रित ब्रांड बनाने के बारे में जानकारी दी।
पहला दिन:
लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल फायरसाइड चैट में शामिल हुए। इस चैट की 3 बड़ी बाते…
कस्टमर-सेंट्रिक फोकस: बंसल ने लेंसकार्ट की सफलता का श्रेय ग्राहकों पर फ़ोकस को दिया। लोगों द्वारा खरीदारी न करने के कारणों को गहराई से समझना और उनकी समस्याओं को हल करना ज़रूरी है। उन्होंने उदाहरण दिया- शिपिंग के दौरान चश्मे को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एक स्पेशल क्लिप डेवलप की थी।
मार्केटिंग कॉस्ट कम करना: बंसल ने कहा कि नए ग्राहक अधिग्रहण पर फोकस करने के बजाय मौजूदा ग्राहकों को प्राथमिकता दें। उन्होंने तर्क दिया कि मौजूदा ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने से लॉन्ग-टर्म एक्विजनशन कॉस्ट कम हो जाती है, क्योंकि संतुष्ट ग्राहक ऑर्गेनिक ग्रोथ को ड्राइव करते हैं।
कस्टमर एक्सपेक्टेशन्स: बंसल ने कहा कि कस्टमर हाई एक्सपेक्टेशन्स के हकदार हैं। बिजनेसेस को इन मानकों को पूरा करने के लिए क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी (जैसे, बेहतर चश्मे के केस) में निवेश करना चाहिए और एक “वाओ फैक्टर” बनाना चाहिए जो वर्ड-ऑफ-माउथ प्रमोशन को प्रोत्साहित करता है।
लैंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल की चैट भारत में D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) लैंडस्केप के इवॉल्यूशन और सक्सेसफुल कंज्यूमर ब्रांड बनाने की स्ट्रैटजीज पर फोकस्ड थी।
इवेंट में बने थे 10 सेक्टर के पवेलियन इस इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन बनाए गए थे- एआई, डीपटेक और साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ टेक और बायोटेक, एग्रीटेक, एनर्जी एंड क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलरेटर, D2C, फिनटेक, गेमिंग एंड स्पोर्ट, डिफेंस एंड स्पेसटेक, मोबिलिटी
इवेंट में शामिल होने वाले पॉपुलर स्टार्टअप फाउंडर्स
डे-1 के पॉपुलर चेहरे: लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन और बुकमायशो के फाउंडर आशीष हेमराजानी
डे-2 के पॉपुलर चेहरे: नवी और फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, ईज माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत पिट्टी
डे-3 के पॉपुलर चेहरे: ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा
स्टार्टअप्स के लिए क्यों खास?
- निवेशकों से मुलाकात: देश और दुनिया के टॉप वेंचर कैपिटलिस्ट्स (VCs) और इन्वेस्टर स्टार्टअप्स के साथ सीधे संवाद।
- मेंटरशिप और वर्कशॉप: उद्योग के दिग्गजों द्वारा संचालित सत्रों में स्टार्टअप्स को बिजनेस स्ट्रैटजी, स्केलिंग और इनोवेशन पर डीप इंफॉर्मेशन।
- नेटवर्किंग का मौका: हजारों उद्यमियों, पॉलिसी मेकर्स और एक्सपर्ट्स के साथ सहयोग और साझेदारी की संभावनाएं तलाशने का मौका।
- ग्लोबल प्लेटफॉर्म: यह इवेंट भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
क्या है स्टार्टअप महाकुंभ? स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) और स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत किया गया है।
यह इस इवेंट का दूसरा एडिशन है, जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप्स अपनी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित किया। इवेंट का मकसद स्टार्टअप्स को फंडिंग, नेटवर्किंग और ग्लोबल इन्वेस्टर्स से जुड़ने का मौका देना था।
BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News
- Hindi News
- Business
- Piyush Goyal, Sonam Kapoor And Aman Gupta Gave ₹20 Crore Prize To The Winners Of Startup Maharathi Challenge
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तीन दिन के स्टार्टअप महाकुंभ में के दूसरे एडिशन में 60 देशों के स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इसमें 1 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड एटेंडिज शामिल हुए। 2.3 लाख से ज्यादा लोगों ने एग्जीबिशन देखा।
3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चल इस इवेंट में 211 सेशन में 751 स्पीकर्स ने अपने आइडिया शेयर किए। इवेंट के स्केल की बात करें तो इसमें 1091 इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया, 15,983 बिजनेस टू बिजनेस यानी B2B मीटिंग्स हुए। 2923 कुल पार्टनर्स, एग्जीबिटर्स और स्टार्टअप्स ने भाग लिया। वहीं, मॉनिटरिंग सेशन के जरिए 1052 स्टार्टअप्स को फायदा मिला।
इवेंट के सबसे अच्छे पार्ट्स में से एक स्टार्टअप महारथी चैलेंज रहा। इसमें हरेक सेक्टर से इनोवेशन को चुना गया। करीब 30 करोड़ रुपए के पुरस्कार वाले इस चैलेंज में विनर्स स्टार्टअप को पीयूष गोयल, सोनम कपूर आहूजा और अमन गुप्ता ने कुल 20 करोड़ रुपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल कुछ स्टार्टअप और एग्जीबिटर्स…
1. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) : स्टार्टअप और सरकार के सहयोग के नये अध्याय की शुरुआत
स्टार्टअप महाकुंभ में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) सार्वजनिक खरीद प्रणाली और स्टार्टअप विकास की एक सशक्त उत्प्रेरक बनकर ऊभरा। जेम ने स्टार्टअप के लिए सरकारी खरीद में भागीदारी के नए रास्ते खोले, जिससे उन्हें अपने उत्पादों और सेवाओं को एक बड़े और भरोसेमंद बाजार तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा है।
इस पहल ने न केवल स्टार्टअप को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को भी और मजबूती दी है। इस आयोजन के दौरान डीपटेक, एग्रीटेक, बायोटेक, मेडटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग जैसे ट्रांस्फॉर्मेटिव सेक्टर में भारत की प्रगति और इनोवेशन कैपेसिटी का प्रदर्शन किया गया।
विशेष रूप से डिजाइन किए गए सेक्सटर सेंट्रिक पवेलियन ने इन उभरते क्षेत्रों में घरेलू स्टार्टअप की क्रिएटिविटी और तकनीकी कौशल को प्रकाश में लाकर, भारत के भविष्य के नवाचार परिदृश्य की एक झलक प्रस्तुत की।
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,अजय भादू ने सरकार और स्टार्टअप के बीच सहयोग की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “आइए मिलकर कार्य करें और स्टार्टअप विकास, समावेशी प्रगति तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सार्वजनिक खरीद की पूर्ण संभावनाओं को साकार करें।”
जेम पवेलियन स्टार्टअप पर 1500 से अधिक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए गए।
उनके इस स्पीच से पता चलता है कि जेम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, नीति समर्थन के साथ मिलकर, भारतीय स्टार्टअप से डेवलप अभिनव समाधानों को सशक्त बनाने में केंद्रीय भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान जेम टीम ने 2500 से अधिक प्रश्नों का समाधान करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का सहज मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान ही 1000 से अधिक स्टार्टअप ने जेम पर सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की। जेम पवेलियन स्टार्टअप पर 1500 से अधिक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए गए। ये सत्र एकल व समूह दोनों रूप में हुए, जो जेम के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) के जरिए स्टार्टअप की ऑनबोर्डिंग और प्रशिक्षण पर केंद्रित थे। स्टार्टअप की इस सक्रिय भागीदारी ने जेम को न केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में, बल्कि एक सशक्त सहयोगी और ज्ञान-साझा करना वाले मंच के रूप में भी स्थापित किया।
एग्री-टेक स्टार्टअप:
स्टार्टअप महाकुंभ में मशीनों और अन्य इनोवेशन की मदद से फसलों की प्रोडक्शन कैसे बढ़े और खेती करना कैसे आसान हो। इसके लिए नॉन-मेट्रो और गांव से आए 130 स्टार्टअप ने इसमें अपने इनोवेशन पेश किए। इसे लीड कर रहे CM पाटिल ने एग्री टेक से जुड़ी डीटेल जानकारी शेयर की।
स्टार्टअप महारथी चैलेंज
स्टार्टअप महाकुंभ के तीसरे दिन स्टार्टअप महारथी चैलेंज 2025 का भव्य समापन हुआ – यह एक प्रमुख पहल है, जो नवाचार के माध्यम से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने वाले DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को स्पॉटलाइट डिजाइन करने और उनका समर्थन करने के लिए है। स्टार्टअप महाकुंभ के तहत आयोजित इस चैलेंज ने दस प्रमुख क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले संस्थापकों को फंडिंग, विजिबिलिटी और निवेशक पहुंच के साथ सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का प्रयास किया।
स्टार्टअप महारथी चैलेंज का समापन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, डीपीआईआईटी के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया, डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव, ईसीजीसी के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार, एक्सेल इंडिया एसीटी ग्रांट्स के संस्थापक भागीदार प्रशांत प्रकाश, एचडीएफसी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष सुनाली रोहरा, इंफो एज के संस्थापक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव बिखचंदानी, बोट लाइफस्टाइल के सह संस्थापक एवं सीएमओ अमन गुप्ता, अभिनेत्री-उद्यमी सोनम कपूर आहूजा, ईजमाईट्रिप के सीईओ एवं सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी और रुकम कैपिटल की संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार अर्चना जहागीरदार की उपस्थिति में हुआ। विजेता स्टार्टअप को श्री पीयूष गोयल, सोनम कपूर आहूजा और अमन गुप्ता ने कुल 20 करोड़ रुपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पियूष गोयल बोले- मैं चाहता हूं स्टार्टअप महारथी चैलेंज में अगले साल 25000 एप्लिकेशन आए
स्टार्टअप महाकुंभ में सभी स्टार्टअप संस्थापकों को ‘महारथी’ कहकर संबोधित करते हुए, पीयूष गोयल ने सभी से बड़े सपने देखने को आग्रह किया। उन्होंने कहा, पिछले साल स्टार्टअप महाकुंभ में 30,000 लोगा आए थे। सभी की उम्मीदों को पार करते हुए, इस साल लगभग 2,30,000 आगंतुक स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल हुए हैं।
इसी तरह, अगले साल मैं चाहता हूं कि स्टार्टअप महारथी चैलेंज में 25000 आवेदक आएं। भारत में तेजी से विकास करने की क्षमता है। मुझे विश्वास है कि आज की चुनौती के विजेता भविष्य में सफल होने की अपनी क्षमता पर विश्वास के साथ प्रेरित होकर लौटेंगे।
तीसरे दिन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे। मैं चाहता हूं कि स्टार्टअप महारथी चैलेंज में 25000 आवेदक आएं।
स्टार्टअप महाकुंभ के पहले, दूसरे और तीसरे दिन की तस्वीरें…
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे।
स्टार्टअप महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बोट के फाउंडर अमन गुप्ता भी शामिल हुए।
दूसरे दिन के इवेंट में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम का कन्वर्शेशन हुआ।
स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे दिन पॉपुलर यूट्यूबर कैरीमिनाटी भी शामिल हुए।
पहले दिन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन किया।
इवेंट की ओपनिंग में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता शामिल हुए।
लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए।
दूसरा दिन:
सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ
कल यानी इवेंट के दूसरे दिन G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने संबोधन में भारत के ग्लोबल स्टार्टअप पावरहाउस में ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डाला। अमिताभ कांत और RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन की उपस्थिति में इंडिया फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। फिनटेक फाउंडेशन का उद्देश्य भारत में एक सस्टेनेबल, इनोवेटिव और सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
स्ट्राइड वेंचर्स ने MoU साइन किया, 10 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी कंपनी
स्ट्राइड वेंचर्स ने DPIIT के साथ मिलकर एक MoU पर साइन किए। भारत स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के हिस्से के रूप में प्लास्टिक फॉर चेंज के लिए ₹10 करोड़ का कमिटमेंट किया।
इसके अलावा, एक फायरसाइड चैट में लीडिंग D2C ब्रांड स्निच और द सोल्ड स्टोर के फाउंडर्स ने डिजिटल एरा में ग्राहक-केंद्रित ब्रांड बनाने के बारे में जानकारी दी।
पहला दिन:
लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल फायरसाइड चैट में शामिल हुए। इस चैट की 3 बड़ी बाते…
कस्टमर-सेंट्रिक फोकस: बंसल ने लेंसकार्ट की सफलता का श्रेय ग्राहकों पर फ़ोकस को दिया। लोगों द्वारा खरीदारी न करने के कारणों को गहराई से समझना और उनकी समस्याओं को हल करना ज़रूरी है। उन्होंने उदाहरण दिया- शिपिंग के दौरान चश्मे को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एक स्पेशल क्लिप डेवलप की थी।
मार्केटिंग कॉस्ट कम करना: बंसल ने कहा कि नए ग्राहक अधिग्रहण पर फोकस करने के बजाय मौजूदा ग्राहकों को प्राथमिकता दें। उन्होंने तर्क दिया कि मौजूदा ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने से लॉन्ग-टर्म एक्विजनशन कॉस्ट कम हो जाती है, क्योंकि संतुष्ट ग्राहक ऑर्गेनिक ग्रोथ को ड्राइव करते हैं।
कस्टमर एक्सपेक्टेशन्स: बंसल ने कहा कि कस्टमर हाई एक्सपेक्टेशन्स के हकदार हैं। बिजनेसेस को इन मानकों को पूरा करने के लिए क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी (जैसे, बेहतर चश्मे के केस) में निवेश करना चाहिए और एक “वाओ फैक्टर” बनाना चाहिए जो वर्ड-ऑफ-माउथ प्रमोशन को प्रोत्साहित करता है।
लैंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल की चैट भारत में D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) लैंडस्केप के इवॉल्यूशन और सक्सेसफुल कंज्यूमर ब्रांड बनाने की स्ट्रैटजीज पर फोकस्ड थी।
इवेंट में बने थे 10 सेक्टर के पवेलियन इस इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन बनाए गए थे- एआई, डीपटेक और साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ टेक और बायोटेक, एग्रीटेक, एनर्जी एंड क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलरेटर, D2C, फिनटेक, गेमिंग एंड स्पोर्ट, डिफेंस एंड स्पेसटेक, मोबिलिटी
इवेंट में शामिल होने वाले पॉपुलर स्टार्टअप फाउंडर्स
डे-1 के पॉपुलर चेहरे: लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन और बुकमायशो के फाउंडर आशीष हेमराजानी
डे-2 के पॉपुलर चेहरे: नवी और फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, ईज माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत पिट्टी
डे-3 के पॉपुलर चेहरे: ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा
स्टार्टअप्स के लिए क्यों खास?
- निवेशकों से मुलाकात: देश और दुनिया के टॉप वेंचर कैपिटलिस्ट्स (VCs) और इन्वेस्टर स्टार्टअप्स के साथ सीधे संवाद।
- मेंटरशिप और वर्कशॉप: उद्योग के दिग्गजों द्वारा संचालित सत्रों में स्टार्टअप्स को बिजनेस स्ट्रैटजी, स्केलिंग और इनोवेशन पर डीप इंफॉर्मेशन।
- नेटवर्किंग का मौका: हजारों उद्यमियों, पॉलिसी मेकर्स और एक्सपर्ट्स के साथ सहयोग और साझेदारी की संभावनाएं तलाशने का मौका।
- ग्लोबल प्लेटफॉर्म: यह इवेंट भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
क्या है स्टार्टअप महाकुंभ? स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) और स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत किया गया है।
यह इस इवेंट का दूसरा एडिशन है, जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप्स अपनी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित किया। इवेंट का मकसद स्टार्टअप्स को फंडिंग, नेटवर्किंग और ग्लोबल इन्वेस्टर्स से जुड़ने का मौका देना था।
News