आमिर खान को अपनी ‘परफेक्ट’ फिल्म ‘लगान’ में दिखी यह बड़ी गलती, बोले- दोबारा बनाई तो सुधार करूंगा

55
आमिर खान को अपनी ‘परफेक्ट’ फिल्म ‘लगान’ में दिखी यह बड़ी गलती, बोले- दोबारा बनाई तो सुधार करूंगा


आमिर खान को अपनी ‘परफेक्ट’ फिल्म ‘लगान’ में दिखी यह बड़ी गलती, बोले- दोबारा बनाई तो सुधार करूंगा

आमिर खान को अपनी फिल्म को स्क्रीन पर लाने में भले ही कई साल लग जाएं, लेकिन वह उसके लिए बारीकी से तैयारी करते हैं। फिल्म की कहानी से लेकर किरदार और उसके लुक पर भी आमिर बेहद ध्यान से काम करते हैं। इसी वजह से आमिर खान को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है। आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को उनकी सबसे बेहतरी फिल्म माना जाता है। यह फिल्म देश की तरफ से ऑस्कर में भी भेजी गई थी। पर आमिर को अब अपनी इसी फिल्म में एक बड़ी गलती नजर आई है, जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।

लगान की कहानी और भुवन का किरदार

Lagaan में Aamir Khan, भुवन नाम के किरदार में दिखे थे। फिल्म एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जो सूखा पीड़ित है। भुवन उसी गांव में रहता है। सूखे की वजह से सभी गांववालों का बुरा हाल है। बारिश न होने की वजह से फसल सूख जाती है और उधर अंग्रेजों को लगान भी देनी पड़ती है। इसी के लिए भुवन (आमिर का किरदार) अंग्रेजों के साथ क्रिकेट का चैलेंज रखता है। अगर वो जीत गए तो अंग्रेजों को लगान नहीं देना पड़ेगा। इस फिल्म में भुवन के किरदार को एकदम क्लीन शेव दिखाया गया था। आमिर इसी को सबसे बड़ी गलती मानते हैं। ‘लगान’ 2001 में रिलीज हुई थी और इसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था।

लगान में अन्य एक्टर्स के साथ आमिर खान, फोटो: ETimes

navbharat times -Laal Singh Chaddha First Review: आ गया लाल सिंह चड्ढा का पहला रिव्‍यू, बायकॉट के शोर के बीच कुछ ऐसी है फिल्‍म
भुवन के क्लीन शेव होने से आमिर को दिक्कत
आमिर खान ने हाल ही IMDB के साथ बातचीत में ‘लगान’ के उन चीजों के बारे में बताया, जिनसे वह संतुष्ट नहीं थे और चाहते थे कि बदली जाएं। इन्हीं में से एक था भुवन का लुक। आमिर का कहना है कि गांव में पानी नहीं है। सूखा पड़ा है और ऐसे में भुवन रोजाना शेव करता है, जो कहीं से भी सही नहीं है। आमिर ने कहा कि अगर वह आज ‘लगान’ बनाएंगे तो एकदम अलग तरीके से बनाएंगे।

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने रिलीज से पहले कैसे कमा लिए करोड़ों ?

navbharat times -Aamir Khan: आमिर खान हर फिल्‍म में एक जैसी एक्‍ट‍िंग करते हैं? PK और लाल की तुलना पर एक्‍टर ने कही ये बात

laagan aamir gracy singh

लगान में ग्रेसी सिंह के साथ आमिर खान, फोटो: ETimes

आमिर ने बताई यह वजह
आमिर ने इस बारे में कहा, ‘मैं आशुतोष से फिर कहूंगा कि भुवन का किरदार क्लीन शेव नहीं होना चाहिए। उस समय भी मैंने इस बात पर जोर दिया था। मैंने कहा था कि पानी नहीं है। यहां बारिश नहीं हो रही है। लोग झेल रहे हैं और ये लड़का रोजाना शेव कर रहा है। उसके पास क्या कोई सीक्रेट वॉटर सप्लाई है।’

‘दोबारा लगाना बनाने को मिली तो दाढ़ी बढ़ाऊंगा’

आमिर के मुताबिक, आुशतोष गोवारिकर ने उस समय उनकी सलाह नहीं मानी। हालांकि आशुतोष गोवारिकर फिल्म में आमिर खान को एक खास लुक में दिखाना चाहते थे। उन्होंने जोर दिया कि भुवन का क्लीन शेव रहना जरूरी है। इसलिए वह आमिर को उसी लुक में दिखाना चाहते थे। लेकिन आमिर को इसका कोई तुक समझ नहीं आया। वह बोले, ‘इसलिए अगर आज मुझे लगान बनानी होगी तो मैं डायरेक्टर से कहूंगा कि ग्रोथ के हिसाब से चलते हैं। इस बार में अपनी दाढ़ी बढ़ने दूंगा।’
navbharat times -Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आमिर खान का टॉम हैंक्स को चैलेंज, बताया- किस रोल में वह दिखेंगे फिट

‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ने खाएं खूब गोलगप्पे

‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में आमिर खान
‘लगान’ उस समय 25 करोड़ के बजट में बनी थी और तब इसने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ की कमाई की थी। 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई थी। अब आमिर अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज है। फिल्म में नागा चैतन्य और करीना कपूर खान भी हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी रिलीज होगी।



Source link