‘आदिपुरुष’ के विभीषण ने कहा- हमारे देवता सुपरहीरो से भी कूल हैं, इन्हें इसी भाषा में दिखाना चाहिए

2
‘आदिपुरुष’ के विभीषण ने कहा- हमारे देवता सुपरहीरो से भी कूल हैं, इन्हें इसी भाषा में दिखाना चाहिए

‘आदिपुरुष’ के विभीषण ने कहा- हमारे देवता सुपरहीरो से भी कूल हैं, इन्हें इसी भाषा में दिखाना चाहिए

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज होने के बाद से ही कानूनी मुद्दों का सामना कर रही है। दर्शकों ने फिल्म को इसके खराब वीएफएक्स और घटिया डायलॉग्स के कारण जमकर ट्रोल किया। रामायण के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए फिल्म को खूब ट्रोल किया गया। इसके बावजूद कुछ कलाकार फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं। हाल ही में फिल्म में विभीषण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सिद्धांत कार्निक ने फिल्म का बचाव किया और कहा कि यह दिखाना जरूरी है कि ‘हमारे भगवान सुपरहीरो से भी ज्यादा कूल हैं।’

Adipurush के मेकर्स से दर्शक बेहद निराश हैं। यह साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी और हर कोई इसका इंतजार कर रहा था। न केवल दर्शकों ने बल्कि टीवी शो ‘रामायण’ में दिखने वाले इसके लीड एक्टर्स ने भी कॉन्टेंट को बर्बाद करने के लिए मेकर्स की आलोचना की। हाल ही में, ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए सिद्धांत ने शेयर किया कि उन्होंने आदिपुरुष देखने के बाद थिएटर में एक 10 साल के बच्चे को डांस करते देखा, जिससे उन्हें लगा कि फिल्म युवा पीढ़ी को पौराणिक महाकाव्य रामायण को समझने में मदद करेगी।

Adipurush Controversy: हाई कोर्ट की सेंसर बोर्ड को फटकार- धन्य हैं वो लोग जिन्होंने ‘आदिपुरुष’ को सर्टिफाई किया

‘आदिपुरुष’ के विभीषण ने दी सलाह

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फिल्मों को पॉप कल्चर फॉर्मेट का इस्तेमाल करके बनाया जाना चाहिए, ताकि बच्चे देवताओं के बारे में जान सकें। सिद्धांत ने कहा, ‘मैं अपने भतीजों और यहां तक कि अपने कुछ दोस्तों को सुपरहीरो टी-शर्ट पहने हुए देखता हूं, जो काफी हद तक स्पाइडर-मैन और सुपरमैन के कैरेक्टर हैं। और यहां हमारे पास पौराणिक देवताओं से भरा अपना इतिहास है, जिनकी कहानियां अभी भी किताबों में हैं। हमें पॉप कल्चर का चतुराई से इस्तेमाल करने की जरूरत है ताकि हम अपने देवताओं की कहानियों को अपने बच्चों की पीढ़ी तक पहुंचा सकें, उन्हें दिखा सकें कि हमारे देवता सुपरहीरो की तुलना में अधिक कूल हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें सुपरहीरो को नहीं देखना चाहिए। लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपने देवताओं पर ध्यान दें और इन कहानियों को सुपरहीरो की उस भाषा में दिखाएं जो आज के बच्चे देखते हैं।’

navbharat times -Adipurush Kumbhkaran: अब ‘आदिपुरुष’ के एक्टर भी मेकर्स पर बरसे, कुंभकर्ण बने लवी पजनी ने कह दी है बड़ी बात

‘आदिपुरुष’ के कुंभकरण ने क्या कहा

इस बीच, ‘आदिपुरुष’ में कुंभकरण की भूमिका निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने निराशा जताई है। उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें फिल्म के डायलॉग्स से ठेस पहुंची है।