आजीवन कारावास की सजा दिलाने में गोरखपुर नंबर वन, मेरठ और गाजियाबाद फिसड्डी | Up News Gorakhpur is ahead in getting life imprisonment | Patrika News

124
आजीवन कारावास की सजा दिलाने में गोरखपुर नंबर वन, मेरठ और गाजियाबाद फिसड्डी | Up News Gorakhpur is ahead in getting life imprisonment | Patrika News

आजीवन कारावास की सजा दिलाने में गोरखपुर नंबर वन, मेरठ और गाजियाबाद फिसड्डी | Up News Gorakhpur is ahead in getting life imprisonment | Patrika News

 

मॉनीटरिंग सेल के बेहतर काम को देखते हुए शुक्रवार को एनेक्सी भवन में अभियोजनवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें उन पुलिसकर्मी, अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में इम्पॉर्टन्ट रोल प्ले किया है।

pankaj_pandey.jpgADG अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, DIG जे. रविंद्र गौड़, SSP डॉ. गौरव ग्रोवर की मौजूदगी में सभी को सम्मानित किया गया। SSP डॉ. गौरव ने सभी का वेलकम करते हुए कहा कि 2018 में मॉनीटरिंग सेल को एक्टिव किया गया था।

इसके बाद से ही सेल ने काम शुरू किया। पहले साल आठ लोगों को सजा दिलाई गई, फिर कोरोना काल में 14 और अब 111 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में हम सफल हुए हैं।

up_crime_rate.jpgDIG जे. रविंद्र का रोल अहम, खुद ही करते हैं निगरानी संचालन कर रहे एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मॉनीटरिंग सेल को पूरी तरह से एक्टिव करने में ADG अखिल कुमार, DIG जे. रविंद्र का रोल अहम है। DIG तो खुद ही केस को खोजकर यह तक पूछ लेते हैं कि किस जिले में गवाह है, बताओ, मैं खुद कर लेता हूं।

सभी के मिलकर काम करने का नतीजा ही है कि आज गोरखपुर बाकी जिलों से आगे निकला है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, SP नार्थ मनोज अवस्थी, SP जेल ओपी कटियार, CO गोरखनाथ रत्नेश सिंह, CO कैंट श्यामदेव विंद उपस्थित रहे।

इन्हें किया गया सम्मानित

आरक्षी पैरोकार झंगहा अभिषेक कुमार, सहजनवां संतोष कुमार पासवान, बेलीपार राहुल कुमार वर्मा, कैंपियरगंज भरत मित्र भागी, पिपराइच आशीष कुमार पांडेय, गगहा मनीष कुमार यादव, कैंट अकील खान, शाहपुर अखिलेश कुमार कुशवाहा, डीजे कोर्ट धीरेंद्र सिंह यादव, पॉक्सो कोर्ट संख्या चार सुनील कुमार सिंह।

पॉक्सो कोर्ट नंबर एक राजकुमार, गैंगस्टर कोर्ट पुनीता मौर्या, मॉनीटरिंग सेल चंद्रिका प्रसाद जैशल, उप निरीक्षक मॉनीटरिंग सेल रामलौट सिंह, अर्चना शर्मा, सुरेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार पांडेय, लक्ष्मी सिंह, संजय सिंह, SPO राम ध्यान राम, DGC फौजदारी यशपाल सिंह, ADGC फौजदारी राम मिलन सिंह, ADGC परमानंद राम त्रिपाठी, राघवेंद्र राम त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News