आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

114


आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाया। चेन्नई का आईपीएल में यह चौथा खिताब है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल विजेता बनी थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस सीजन के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज बनकर उभरे। हर्षल ने 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए। उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी और वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 2019 के बाद से पहले खिलाड़ी बने थे। हर्षल की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 

हर्षल पटेल को इस सीजन का ‘गेम चेंजर ऑफ द सीजन’ यानी टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाने पर पर्पल कैप भी अपने नाम की। हर्षल को इसके अलावा ‘मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर ऑफ द सीजन’ के खिताब से भी नवाजा गया। इस तरह हर्षल ने अपने नाम तीन अवॉर्ड्स किए। हर खिताब के साथ हर्षल को 10 लाख रुपए मिले। हर्षल ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा।

आईपीएल 2021 में कौन रहे सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

.आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

.1-हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): (मैच-15, विकेट-32, बेस्ट प्रदर्शन- 5/27)। 

.2-आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स): (मैच- 16, विकेट- 24, बेस्ट प्रदर्शन- 3/13)

.3-जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): (मैच- 14, विकेट- 21, बेस्ट प्रदर्शन- 3/36)

.4-शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स): (मैच- 16, विकेट-21, बेस्ट प्रदर्शन- 3/21)

.5-मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स): (मैच- 14, विकेट- 19, बेस्ट प्रदर्शन- 3/21)

.6-वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइटराइडर्स): (मैच-17, विकेट-18, बेस्ट प्रदर्शन- 3/13)

.7-राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद): (मैच-14, विकेट-18, बेस्ट प्रदर्शन -3/36)

.8-युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): (मैच-15, विकेट-18, बेस्ट प्रदर्शन-3/11)

.9-अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स): (मैच-12, विकेट-18, बेस्ट प्रदर्शन-5/32)

.10-सुनील नारेन (कोलकाता नाइट राइडर्स): (मैच-14, विकेट-16, बेस्ट प्रदर्शन-4/21) 



Source link