आईपीएल के लिए पत्नी संग दुबई पहुंचे कैप्टन कोहली, अनुष्का ने कहा- हम यहां हैं…

70


आईपीएल के लिए पत्नी संग दुबई पहुंचे कैप्टन कोहली, अनुष्का ने कहा- हम यहां हैं…

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली और तेज गेंदबाज सिराज दुबई पहुंचे
  • कोहली और सिराज मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा थे
  • दोनों खिलाड़ियों को 6 दिन क्वारंटीन रहना होगा

दुबई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा संग दुबई पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

अनुष्का (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘ बाय यूके, आप हमेशा की तरह शानदार थे।’ दुबई पहुंचने के बाद भारतीय ऐक्ट्रेस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टैग कर लिखा, ‘ हम यहां हैं! दुबई।’

navbharat times -कोविड-19 और बुक लॉन्च विवाद पर रवि शास्त्री ने दिया जवाब, बोले पूरा देश तो खुला हुआ है

अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी दुबई से

इससे पहले आरसीबी ने भी ट्वीट कर कोहली (Virat Kohli landed Dubai) और पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)के फोटो के साथ उनके दुबई पहुंचने की पुष्टि की थी। दोनों खिलाड़ी रविवार को दुबई पहुंचे। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय मैनचेस्टर (Manchester) से सीधे दुबई पहुंच रहे हैं। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए अपनी अपनी फ्रैंचाइजी से जुड़ रहे हैं।

navbharat times -तंजानिया ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, दूसरी बार 200 के अंतर से जीता मैच

आरसीबी (RCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ जिस खबर का आप इंतजार कर रहे थे: किंग कोहली और मियां मैजिक दुबई में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।’

https://www.instagram.com/p/CTtosADMIYW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=446080bd-b7ab-41ac-a2e3-a1f9ec5856b2 https://www.instagram.com/p/CTtosADMIYW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शनिवार को यूएई पहुंचे
इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी यूएई पहुंचे। मुंबई ने अपने खिलाड़ियों को शनिवार को बुला लिया था जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रविवार सुबह पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन भी रविवार को दुबई पहुंचे।

यूके से आने वाले खिलाड़ियों को 6 दिन रहना होगा क्वारंटीन
बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया है यूके से आने वाले सभी खिलाड़ियों को 6 दिन अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। इसके बाद वह टीम के बायो बबल में प्रवेश करेंगे। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।





Source link