आईआईएम इंदौर में इस बार रेकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ, औसत 30 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला

6
आईआईएम इंदौर में इस बार रेकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ, औसत 30 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला

आईआईएम इंदौर में इस बार रेकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ, औसत 30 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला


इंदौर: आईआईएम इंदौर (IIM Indore Placement News) में इस साल जबरदस्त प्लेसमेंट हुआ है। 2021-23 के एमबीए बैच के 100 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। आर्थिक मंदी की आहट के बीच संस्थान में प्लेसटमेंट ड्राइव सक्सेस रहा है। 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) से 568 छात्रों को ऑफर दिए। 568 में से 12 छात्रों को इस बार 1.14 करोड़ रुपए के सलाना पैकेज की नौकरी मिली है। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि हम आईआईएम इंदौर में विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और विद्यार्थियों को स्थायी मूल्य प्रदान करके, अपने उद्योग संबंधों को मजबूत करने के लिए सदा दृढ़ रहे हैं। चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हुए हमारे विद्यार्थियों का प्लेसमेंट इसका प्रमाण है। हमारे रिक्रूटर्स के अटूट भरोसे ने भविष्य की मांग और हमारे विश्वास को मजबूत किया है। हम विद्यार्थियों को सशक्त बनाने में लगे हैं।

निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि शैक्षणिक प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए संस्थान के प्रयासों ने नियोक्ताओं की रुचि और उत्साह को बढ़ाया। इस वर्ष परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन और संचालन, आईटी, विश्लेषिकी और उत्पाद प्रबंधन, खरीद और बिक्री जैसे अन्य क्षेत्रों में भूमिकाओं की पेशकश हुई।

30.21 लाख रहा है औसत पैकेज

वहीं, आईआईएम इंदौर में इस बार औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा है। यह साल-दर-साल 20.8% बढ़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मीडियन पैकेज 27.20 लाख रूपए प्रति वर्ष रहा, जो 12.9% से बढ़ा है। उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश 1.14 करोड़ रुपए प्रति वर्ष रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 132.6% की तेजी से बढ़ी है।

80 से अधिक कंपनियों ने लिया भाग

इस साल संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में 80 से अधिक नए नियोक्ता शामिल हुए। बैच के 29% प्रतिभागियों को एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एक्सेंचर टेक कंसल्टिंग, एक्यूवॉन कंसल्टिंग, एस्पेक्ट रेशियो, एवलॉन कंसल्टिंग, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), डेलॉइट इंडिया, डेलॉइट यूएसआई, एवरेस्ट ग्रुप, एवरसाना, अर्न्स्ट एंड यंग, ईवाई पार्थेनन, जीईपी वर्ल्डवाइड, एचसीएल टेक, इंफोसिस कंसल्टिंग, केर्नी, केपीएमजी, मैकिन्से एंड कंपनी, एमएक्सवी कंसल्टिंग, पीडब्ल्यूसी इंडिया, पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी, रेडसीर कंसल्टिंग, समग्र और वेक्टर कंसल्टिंग जैसी प्रतिष्ठित फर्मों के ऑफर मिले।

कुल प्रस्तावों के 18% प्रस्ताव वित्त क्षेत्र से रहे। इनमें एंबिट कैपिटल, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका, बार्कलेज, ब्लैकरॉक, सिटी बैंक, क्रेडिट सुइस, डी.ई. शॉ, डेल्हीवरी और डॉयचे बैंक जैसे प्रमुख नाम हैं। सेल्स और मार्केटिंग डोमेन में एबी इनबेव, एशियन पेंट्स, एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो, केविनकेयर, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, हेलॉन, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, आईबीएम, इंफोसिस लिमिटेड, आईटीसी और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे बड़े नाम हैं।
इसे भी पढ़ें
‘तहसीलदार और क्लर्क की सरकारी नौकरी दिलवा दूंगा’… इस नाम पर ठगने वाला फर्जी डेप्युटी कलेक्टर गिरफ्तार

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News