अम‍िताभ बच्‍चन को AI से सता रहा है डर, मांगी मदद! कही ऐसी बात कि सोच में पड़ जाएंगे आप

6
अम‍िताभ बच्‍चन को AI से सता रहा है डर, मांगी मदद! कही ऐसी बात कि सोच में पड़ जाएंगे आप

अम‍िताभ बच्‍चन को AI से सता रहा है डर, मांगी मदद! कही ऐसी बात कि सोच में पड़ जाएंगे आप

आर्टिफिश‍ियल इंटेल‍िजेंस यानी AI को लेकर यह बहस छ‍िड़ी हुई है कि यह वरदान है या फिर अभ‍िशाप। आईटी सेक्‍टर से लेकर सिनेमा की दुनिया तक में AI का दखल बढ़ गया है। यही कारण है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को भी इससे डर लगने लगा है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के बुधवार के एपिसोड में उन्‍होंने अपने इस डर का खुलासा किया है। हॉट सीट पर बैठे चिराग अग्रवाल से बात करते हुए अमिताभ ने न सिर्फ अपने डर पर बात की, बल्‍क‍ि मदद भी मांगी। वैसे, गेम शो से चिराग अग्रवाल 80 हजार रुपये की रकम जीतकर घर लौटे।

Kaun Banega Crorepati 15: अहमदाबाद के रहने वाले चिराग अग्रवाल बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनसे खेल शुरू करते ही Amitabh Bachchan ने 1000 रुपये का सवाल पूछा। यह सवाल एक तस्‍वीर से संबंध‍ित था। चिराग ने सही जवाब दिया। फिर उनसे 2000 रुपये का सवाल पूछा गया और इसी दौरान अमिताभ बच्‍चन ने AI का जिक्र किया। चिराग अपनी पढ़ाई के बारे में बता रहे थे, तभी बिग बी से पूछा, ‘ऐसा कहा गया था कि AI आने वाले वक्‍त में लेबर जॉब्‍स पर कब्‍जा कर लेगा। लेकिन अब देखा जा रहा है कि क्रिएटिव फील्ड के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। किसी दिन ऐसा हो सकता है कि आप शूटिंग नहीं कर पा रहे हों और आपकी जगह आपका होलोग्राम इस्तेमाल किया जा रहा हो।’

‘मुझे एक कमरे में लगे गए, जहां 40 कैमरे थे’

अमिताभ बच्‍चन ने इसके बाद मजाक‍िया अंदाज में कहा, ‘मैं आपको सच बता दूं। मुझे डर है, कहीं मुझे होलोग्राम से बदल न दिया जाए। फिल्मों में ऐसी चीजें हो रही हैं। हमें एक कमरे में ले जाया जाता है और लगभग 40 कैमरे चारों ओर घुमाए जाते हैं और चेहरे बनाकर और चारों ओर देखकर कई तरह के एक्‍सप्रेशंस देने के लिए कहा जाता है। मुझे नहीं पता था कि किसलिए, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मेरी गैर मौजूदगी में इसका उपयोग किया जाएगा।’

‘मैं कभी बेरोजगार हो जाऊं तो मदद कीजिएगा’

बिग बी आगे कहते हैं, ‘अगर मैंने कभी शॉट नहीं दिया है, तो भी ऐसा लगेगा कि वो मैं ही हूं। इसलिए मुझे डर लगता है कि ये AI हमारी नौकरियां ले लेगा।’ अमिताभ ने इसके बाद कहा, ‘अगर मैं कभी बेरोजगार हो जाऊं, तो कृपया मेरी मदद करें। हमें बड़ी मुश्किल से काम मिलता है।’

अमिताभ ने पूछा- लड़कियों के बीच कितने पॉपुलर हैं आप

अम‍िताभ ने शो के दौरान चिराग से यह भी पूछा कि क्या वह लड़कियों के बीच लोकप्रिय हैं। चिराग कहते हैं, ‘मेरा नंबर माइनस में है। लड़कियां मुझे छोड़ देती हैं। मुझे क्यूट और कडली कहा जाता है। हर कोई मुझे पांडा कहता है। लड़कियां मुझे पसंद नहीं करतीं और मैं फ्रेंड जोन में आ जाता हूं।’ इस पर अमिताभ ने दर्शकों में बैठी चिराग की बहन से पूछा कि क्‍या वह सही कह रहे हैं? जवाब हां में आया, तो बिग बी ने चिराग से कहा, ‘उम्मीद मत खोइए, क्योंकि केबीसी के बाद लड़कियां आपको अलग नजर से देखेंगी। आपको इस शो का शुक्रिया अदा करना चाहिए।’

बहरहाल, 80 हजार जीतने के बाद चिराग अग्रवाल ने 1,60,000 रुपये के सवाल के लिए ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का किया। उनसे सवाल पूछा गया था-

डिंग लिरेन को 2023 में किस खेल में विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया?
A. शतरंज, B. स्नूकर, C. बैडमिंटन, D. टेबल टेनिस।

चिराग ने सोचा था सवाल का गलत जवाब

चिराग को लाइफलाइन से कोई मदद नहीं मिली। चिराग डबल डिप लाइफलाइन का उपयोग नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह जवाब के बारे में निश्चित नहीं थे। इसलिए उन्‍होंने खेल छोड़ने का फैसला किया और 80,000 रुपये घर लेकर गए। हालांकि, उन्‍होंने बाद में बताया कि वह विकल्‍प D के साथ जाते, इस पर अमिताभ ने कहा कि सही जवाब A था और आपने सही किया कि गेम क्‍व‍िट कर दिया।