‘अपने गिरेबान में झांके CM, कालिख ही मिलेगी’ शेखावत ने अशोक गहलोत को दी खुली बहस की चुनौती

9
‘अपने गिरेबान में झांके CM, कालिख ही मिलेगी’ शेखावत ने अशोक गहलोत को दी खुली बहस की चुनौती

‘अपने गिरेबान में झांके CM, कालिख ही मिलेगी’ शेखावत ने अशोक गहलोत को दी खुली बहस की चुनौती

संजीवनी घोटाले को लेकर गहलोत के आरोपों पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को खुली बहस की चुनौती दे डाली। शेखावत सोमवार को पोकरण पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और राजस्थान की सरकार पर हमला बोला।

 

जैसलमेर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर संजीवनी घोटाले पर बयानबाजी तेज हो गई है। सीएम गहलोत के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दे दी। दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने दो-तीन दिन पहले ही गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाल में शामिल होने का आरोप लगाया था। अशोक गहलोत आए दिन संजीवनी घोटाले को लेकर शेखावत पर बयान देते रहे हैं। आज शुक्रवार को गहलोत के आरोपों का जवाब देते हुए जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम गहलोत पर हमला बोला। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ‘सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने 2019 का लोकसभा चुनाव जोधपुर से लड़ा था। इस चुनाव में जोधपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया। मुख्यमंत्री के बेटे का राजनीतिक अस्तित्व खतरे में है। इसी बौखलाहट में सीएम गहलोत आए दिन झूठे आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘संजीवनी घोटाले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। गहलोत के झूठे आरोपों को लेकर सीएम के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में एक मानहानि का भी केस दायर कर रखा है।’
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत दो दिवसीय पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। मंत्री ने पोकरण के फलसूंड रोड स्थित जाज्वला माता मंदिर और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। यहां व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही राजस्थान में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने का दावा किया।

कोर्ट में क्लीन चिट मिली, मेरा किसी चार्जशीट में नाम नहीं: शेखावत

वहीं गहलोत के आरोपों की जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि ‘राज्य की सारी एजेंसी सीएम के पास हैं। इसका जितना दुरुपयोग वो कर सकते थे, उन्होंने किया है। इसके बाद भी उनके वकीलों को न्यायालय में खड़े होकर यह कहना पड़ा कि शेखावत का न तो किसी FIR में नाम है, और न ही जो चार चार्जशीट फाइल हुईं हैं, उसमें नाम है। ये लोग पुलिस का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए मुझे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करनी पड़ी है।’

गहलोत, उनके बेटे, वकील कभी भी खुली बहस कर लें: शेखावत

वहीं मंत्री शेखावत ने चुनौती देते हुए कहा कि ‘अशोक गहलोत, उनके बेटे और उनके वकील भारत के किसी भी मंच पर आकर मुझसे बहस कर लें। वो मुझे किस तरह से दोषी ठहरा रहे है, मैं बहस को तैयार हूं। वरना मैं किरोड़ीलाल मीणा ने जो उन पर आरोप लगाएं है, वो उस मंच पर सिद्ध करके बताऊंगा कि उन्होंने और उनके बेटे ने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है।’ (रिपोर्ट- जगदीश गोस्वामी)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News