अंधेरी उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारें, उद्धव ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके के समर्थन में राज ठाकरे का देवेंद्र फडणवीस को पत्र

226
अंधेरी उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारें, उद्धव ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके के समर्थन में राज ठाकरे का देवेंद्र फडणवीस को पत्र

अंधेरी उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारें, उद्धव ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके के समर्थन में राज ठाकरे का देवेंद्र फडणवीस को पत्र

मुंबई: अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव (Andheri East By Election) में राज ठाकरे की एक चाल ने ट्विस्ट ला दिया है। दरअसल एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Devendra Fadnavis) को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उनसे मांग की है कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव को निर्विरोध होने दिया जाए। साथ ही इस चुनाव में दिवंगत रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) की जीत को सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए चुनावी मैदान में उनके खिलाफ कोई भी उम्मीदवार बीजेपी (BJP) की तरफ से न दिया जाए। राज ठाकरे ने यह निवेदन भरा पत्र देवेंद्र फडणवीस के नाम लिखा है।

राज ठाकरे ने पत्र में क्या लिखा?
राज ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रिय मित्र देवेंद्र, मैं यह पत्र आपको एक निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं। विधायक रमेश लटके की अचानक हुई मौत के बाद अंधेरी पूर्व की विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है। इस चुनाव में उनकी विधवा ऋतुजा लटके ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। रमेश लटके की शाखा प्रमुख से हुई राजनीतिक शुरुआत से विधायक बनने तक के सफर का मैं साक्षी रहा हूं। अगर रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके इस विधानसभा सीट से विधायक बनती हैं तो रमेश लटके के प्रति हम सब की यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मैं आपसे विनती करता हूं इस चुनाव में आप अपना उम्मीदवार न उतारें। जब कभी किसी विधायक या सांसद की अचानक मौत हो जाती है और उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव में पर्चा भरता है तो हमारी पार्टी उसके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारती है। उम्मीद है महाराष्ट्र की इस संस्कृति का आप भी मान रखेंगे।

वर्षा बंगले पर राज ठाकरे ने की सीएम से मुलाकात
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री के सरकारी निवास स्थान वर्षा बंगले पर जाकर एकनाथ शिंदे से बंद दरवाजे के भीतर मुलाकात की। यह मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक चली। इस मुलाकात के दौरान अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही अन्य राजनीतिक विषयों पर भी बातचीत हुई। हालांकि, मुलाकात की ज्यादा बातों पर अभी सस्पेंस है। इस मुलाकात के बाद अंधेरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सियासी हलचल भी बढ़ चुकी है।

आशीष शेलार ने भी राज ठाकरे के दादर स्थित शिवतीर्थ घर पर जाकर मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि यह मुलाकात अंधेरी उप चुनाव को लेकर हुई है। फिलहाल राज ठाकरे के पत्र के बाद धीरे-धीरे राज की सीएम से मुलाकात की वजह स्पष्ट हो रही है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News