ट्रंप मानसिक रूप से पागल है- नार्थ कोरिया

365
ट्रंप मानसिक रूप से पागल है- नार्थ कोरिया
ट्रंप मानसिक रूप से पागल है- नार्थ कोरिया

अमेरिका और नार्थ कोरिया के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में जुबानी जंग जल्द ही युद्ध में तब्दील हो सकती है। जी हां, पिछले कई महीनों से ट्रंप और नार्थ कोरिया के बीच जुबानी जंग जारी रही है। आइये खबर पर एक नजर डालते है…..

नार्थ कोरिया के तानाशाही नेता किम जॉग एक के बाद एक विवादित बयान दिये जा रहे है। हाल ही में नार्थ कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति को पागल कह दिया है। आपको बता दें कि नार्थ कोरिया के तानाशाही नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति को न सिर्फ अनाप सनाप बात कही बल्कि युद्ध की धमकी भी दे डाली है।

कुछ यूं शुरू हुआ था विवाद….

आपको बता दें कि नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच विवादित बयानों  का सिलसिला बीते कुछ महीनों से ही चालू है। कभी नार्थ कोरिया अमेरिका को धमकी देता है तो कभी अमेरिका नार्थ कोरिया को धमकी देता है, ऐसे में इन दोनों में से हमला कोई किसी पर पहले नहीं करना चाहता है। याद दिला दें कि नार्थ कोरिया ने हाल ही में एक बयान जारी किया था कि जो भी देश अमेरिका का साथ देगा उसे भी तबाह कर दूंगा, जिसके बाद से ही मामला बहुत ही गंभीर हो गया है। जिसके बाद अमेरिका द्वारा भी एक बयान जारी हुआ कि सुरक्षा के लिए नार्थ कोरिया को तबाह करके रख देंगे।

बहरहाल, नार्थ कोरिया औऱ अमेरिका के बीच जारी जंग किस मोड़ पर जाकर खत्म होती है, ये तो खैर वक्त ही बताएगा।