Landomus Realty: देश में 500 अरब डॉलर के निवेश का दावा करने वाली कंपनी के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

203
Landomus Realty: देश में 500 अरब डॉलर के निवेश का दावा करने वाली कंपनी के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

Landomus Realty: देश में 500 अरब डॉलर के निवेश का दावा करने वाली कंपनी के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

हाइलाइट्स:

  • Landomus realty नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत 500 अरब डालर का निवेश करना चाहती है।
  • छह साल पहले बनी Landomus Realty का पेडअप कैपिटल बहुत कम है।
  • इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) में लैंडोमस रियलिटी (Landomus Realty) के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

नई दिल्ली
देश के कई अख़बारों में एक विज्ञापन देकर यह दावा किया गया है कि एक अमेरिकी रियल्टी कंपनी (landomus realty) देश में नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) के तहत 500 अरब डालर का निवेश करना चाहती है। लैंडोमस रियल्टी (landomus realty) नाम की इस कंपनी ने वास्तव में विज्ञापन में मोदी सरकार (Modi Govt) से देश में निवेश की अनुमति मांगी है। कोरोनावायरस संकट के इस दौर में जब देश-दुनिया में अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं और देशों की जीडीपी (GDP) में कमजोरी दर्ज की जा रही है, इस तरह के निवेश की घोषणा से सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है। लैंडोमस रियल्टी (landomus realty) की उपलब्ध जानकारी के हिसाब से उसका यह दावा भ्रामक जान पड़ता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के इस गरीब परिवार के दिव्यांग युवा ने कैसे दिया मजाक उड़ाने वालों को जवाब
पीएम मोदी से सीधे बात क्यों नहीं की?
देश के कई अखबारों में विज्ञापन देने के बाद अब सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि Landomus Realty जैसी कोई कंपनी 500 अरब डॉलर जैसी बड़ी रकम अगर भारत में निवेश करना चाहती है तो उसे अखबारों में विज्ञापन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुमति लेने की क्या जरूरत है? रियल्टी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे बात क्यों नहीं कर सकती? कंपनी के विज्ञापन में कहा गया, “लैंडोमस रियल्टी (Landomus Realty) वेंचर्स इंक यूएसए भारत में 500 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करना चाहती है यह निवेश नेशनल इन्फ्राट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) में इक्विटी निवेश के पहले चरण के रूप में किया जा रहा है”

कंपनी की हकीकत क्या है?
लैंडोमस रियलिटी के बारे में पता करने पर यह जानकारी मिलती है कि Landomus Realty का पेडअप कैपिटल बहुत कम है। 17 जुलाई 2015 को लैंडोमस रियल्टी (Landomus Realty) वेंचर्स की एक निजी कंपनी के रूप में स्थापना हुई है। यह बेंगलुरु में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रजिस्टर्ड है। कंपनी भारत में 500 अरब डॉलर का निवेश भले ही करना चाहती हो, लेकिन Landomus Realty का ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 10,00,000 रुपये और पैड अप कैपिटल ₹1,00,000 है। Landomus Realty की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है। लैंडोमस रियल्टी के डायरेक्टर्स में वाई प्रदीप कुमार, सत्यप्रकाश प्रदीप कुमार, रक्षित गंगाधर जैसे नाम दर्ज है।

बड़े-बड़े दावे
भारत सरकार के निवेश संवर्धन विभाग इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) में पता करने पर लैंडोमस रियलिटी (Landomus Realty) के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। भारत में निवेश करने वाली कोई भी कंपनी इनवेस्ट इंडिया के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाती है। लैंडोमस रियल्टी (Landomus Realty) के विज्ञापन में कहा गया है कि इसका उद्देश्य नेशनल इन्फ्राट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) को पूरा कर भारत को दुनिया में निवेश के लिए पसंदीदा देश बनाना है। इसके साथ ही कंपनी एनर्जी, सोशल इन्फ्राट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, फूड प्रोसेसिंग एंड एग्रीकल्चर, वाटर एवं सेनिटेशन जैसे सेक्टर में इंडिया इन्वेस्टमेंट ग्रिड (India Investment Grid) में सुधार करना चाहती है। कंपनी ने अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि आपके न्यू इंडिया बनाने के विजन (vision of a New India) में कंपनी योगदान करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link