Yogi की कैबिनेट: Lab टेक्निशियन पद पर सीधी भर्ती को मंजूरी, होम गार्ड भी चलाएँगे पिस्टल | Yogi Approved to direct recruitment of lab technician sarkari naukari | Patrika News h3>
उत्तर प्रदेश में अब होम गार्डों को भी मिलेगी सुविधाएं – एक हज़ार रु में लखनऊ से आगरा, काशी, मथुरा की यात्रा कराने का प्लान बना चुकी है जल्दी ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगा।
लखनऊ
Updated: April 19, 2022 06:12:51 pm
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य और पर्यटन पर फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में एक दर्जन से अधिक मामलों को हरी झंडी दी गयी। जिसमें मेडिकल विभाग में टेक्निकल पदों पर सीधी भर्ती, होम गार्डों के लिए पिस्टल का पैसा और पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।
Yogi Adityanath with Cabinet in Lokbhawan on Tuesday
टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार एक हज़ार रु में लखनऊ से वाराणसी घूमने का मौका देगी। साथ ही देश का पहला टूरिस्ट हेलीपैड भी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बनाया जाएगा। ऐसे में देश भर से टूरिस्ट अब यहां आकर हवाई सफर के साथ टूरिज़्म का मज़ा उठा सकेंगे। जिससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा और दुनियाभर में नाम भी होगा। हालांकि लोकभवन में हुई कैबिनेट की इस बैठक में अन्य भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए।
यूपी में बनेगा देश का पहला टूरिस्ट हेलीपैड
लोकभवन में हुई कैबिनेट की इस बैठक में सरकार ने हर एक व्यक्ति को हवाई सफर की ओर आकर्षित करने के लिए एक हज़ार रु में लखनऊ से काशी की यात्रा कराने का निर्णय लिया है। लखनऊ से आगरा, वाराणसी, मथुरा की हवाई यात्रा भी जल्द शुरू होगी।
महत्वपूर्ण निर्णय
कैबिनेट बैठक में इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। जिसमें अलकनंदा गेस्ट हाउस उत्तराखंड परिसर में 3,000 वर्गमीटर गेस्ट हाउस पर्यटन विकास निगम को हस्तांरित, आगरा, मथुरा और प्रयागराज में निजी क्षेत्र के सहयोग से हेलीपैड बनाने का फैसला हुआ। रमाबाई स्थल के समीप बना हेलीपैड पर्यटन विभाग को मिलेगा, 10 करोड़ तक के काम अब पर्यटन विकास निगम करेगा। उसे कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी मिलेगी। 82.53 किमी के पुखरायां घाटमपुर मार्ग का उच्चीकरण होगा। 1,136 करोड़ का निवेश होगा। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) का सेंटर लखनऊ में खुलेगा। 2.5 एकड़ जमीन सरोजनीनगर के जैती खेड़ा में दी गई है। लैब टेक्नीशियन के 25 प्रतिशत पद लैब असिस्टेंट के प्रमोशन से भरे जाएंगे। 75 प्रतिशत सीधी भर्ती होगी।
केजीएमयू के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण होगा। नोएडा पीजीआई के लिये 56 एकड़ जमीन चाहिए। ऑथरिटी ने 400 करोड़ से अधिक मांगा था। इसे नि:शुल्क देने पर सहमति बनी। गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव का पद मंजूर किया गया। 153 पिस्टल खरीदने के लिए होमगार्ड विभाग को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही न्यायिक पदों पर 4 प्रतिशत दिव्यांग आरक्षण मिलेगा।
यह भी पढे: गोबर से चलेगी ‘कार’, 50 हज़ार गायों, बैल का रोज़ होगा इस्तेमाल, महंगे पेट्रोल से मुक्ति
अगली खबर

उत्तर प्रदेश में अब होम गार्डों को भी मिलेगी सुविधाएं – एक हज़ार रु में लखनऊ से आगरा, काशी, मथुरा की यात्रा कराने का प्लान बना चुकी है जल्दी ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगा।
लखनऊ
Updated: April 19, 2022 06:12:51 pm
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य और पर्यटन पर फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में एक दर्जन से अधिक मामलों को हरी झंडी दी गयी। जिसमें मेडिकल विभाग में टेक्निकल पदों पर सीधी भर्ती, होम गार्डों के लिए पिस्टल का पैसा और पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।
Yogi Adityanath with Cabinet in Lokbhawan on Tuesday
टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार एक हज़ार रु में लखनऊ से वाराणसी घूमने का मौका देगी। साथ ही देश का पहला टूरिस्ट हेलीपैड भी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बनाया जाएगा। ऐसे में देश भर से टूरिस्ट अब यहां आकर हवाई सफर के साथ टूरिज़्म का मज़ा उठा सकेंगे। जिससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा और दुनियाभर में नाम भी होगा। हालांकि लोकभवन में हुई कैबिनेट की इस बैठक में अन्य भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए।
लोकभवन में हुई कैबिनेट की इस बैठक में सरकार ने हर एक व्यक्ति को हवाई सफर की ओर आकर्षित करने के लिए एक हज़ार रु में लखनऊ से काशी की यात्रा कराने का निर्णय लिया है। लखनऊ से आगरा, वाराणसी, मथुरा की हवाई यात्रा भी जल्द शुरू होगी।
महत्वपूर्ण निर्णय
कैबिनेट बैठक में इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। जिसमें अलकनंदा गेस्ट हाउस उत्तराखंड परिसर में 3,000 वर्गमीटर गेस्ट हाउस पर्यटन विकास निगम को हस्तांरित, आगरा, मथुरा और प्रयागराज में निजी क्षेत्र के सहयोग से हेलीपैड बनाने का फैसला हुआ। रमाबाई स्थल के समीप बना हेलीपैड पर्यटन विभाग को मिलेगा, 10 करोड़ तक के काम अब पर्यटन विकास निगम करेगा। उसे कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी मिलेगी। 82.53 किमी के पुखरायां घाटमपुर मार्ग का उच्चीकरण होगा। 1,136 करोड़ का निवेश होगा। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) का सेंटर लखनऊ में खुलेगा। 2.5 एकड़ जमीन सरोजनीनगर के जैती खेड़ा में दी गई है। लैब टेक्नीशियन के 25 प्रतिशत पद लैब असिस्टेंट के प्रमोशन से भरे जाएंगे। 75 प्रतिशत सीधी भर्ती होगी।
केजीएमयू के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण होगा। नोएडा पीजीआई के लिये 56 एकड़ जमीन चाहिए। ऑथरिटी ने 400 करोड़ से अधिक मांगा था। इसे नि:शुल्क देने पर सहमति बनी। गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव का पद मंजूर किया गया। 153 पिस्टल खरीदने के लिए होमगार्ड विभाग को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही न्यायिक पदों पर 4 प्रतिशत दिव्यांग आरक्षण मिलेगा।
अगली खबर