WoW Wednesday: कौन हैं Pallavi Joshi? TV पर रेप पीड़‍ित बन जगाई थी सिहरन, अब Kashmir Files में बटोर रहीं ‘नफरत’

379
WoW Wednesday: कौन हैं Pallavi Joshi? TV पर रेप पीड़‍ित बन जगाई थी सिहरन, अब Kashmir Files में बटोर रहीं ‘नफरत’


WoW Wednesday: कौन हैं Pallavi Joshi? TV पर रेप पीड़‍ित बन जगाई थी सिहरन, अब Kashmir Files में बटोर रहीं ‘नफरत’

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) चर्चा में है। इसी के साथ पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का नाम भी सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने फिल्म में राधिका मेनन (Radhika Menon) की भूमिका निभाई है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो चाहती हैं कि लोग उनके किरदार से नफरत करें। हालांकि, पल्लवी (who is pallavi joshi) इस इंडस्ट्री के लिए नई नहीं हैं। वो एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘अल्पविराम’ (Pallavi Joshi in alpviram) में रेप पीड़िता का किरदार निभाकर अमिट छाप छोड़ी। वो बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।

पल्लवी जोशी का जन्म 4 अप्रैल 1969 को मुंबई में हुआ। उन्होंने कम उम्र में ही स्टेज परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘बदला’ और ‘आदमी सड़का का’ फिल्म में काम किया है। 1979 में ‘दादा’ मूवी में उन्होंने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था, जो देख नहीं सकता था।

80-90 के दशक में मूवीज

80 के दशक में 90 के दशक की शुरुआत में पल्लवी जोशी ‘रुक्मावती की हवेली’, ‘सूरज का सातवां घोढ़ा’, ‘तृषाग्नि’, ‘वंचित’ और ‘रिहाई’ सहित कई मूवीज में नजर आईं। उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स भी निभाए। इनमें ‘सौदागर’, ‘पनाह’, ‘तहलका’ और ‘मुजरिम’ शामिल हैं।

नेशनल अवॉर्ड

pallavi joshi

पल्लवी जोशी नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें ‘The Tashkent Files’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वो श्याम बेनेगल की The Making of the Mahatma (1995) में कस्तूरबा गांधी का रोल भी निभा चुकी हैं।

टीवी पर शो किया होस्ट

pallavi

टीवी करियर की बात करें तो पल्लवी ने सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा मराठी लिटिल चैंप्स’ होस्ट किया है। इसके अलावा वो ‘मिस्टर योगी’, ‘भारत एक खोज’, ‘जुस्तजू’ जैसे कई शोज में नजर आईं। उनका फेवरेट शो ‘आरोहण’ था।

इन भाषाओं में भी किया काम
पल्लवी ने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वो कई मराठी सीरियल्स की प्रोड्यूसर भी रही हैं। वो मलयालम और कन्नड़ मूवीज में भी काम कर चुकी हैं।

विवेक संग पहली मुलाकात

pallavi

पर्सनल लाइफ की बात करें तो पल्लवी और विवेक की पहली मुलाकात एक कॉन्सर्ट में हुई थी, लेकिन उन्हें पहली नजर में प्यार नहीं हुआ, बल्कि धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। इन्होंने 3 साल तक डेट किया और फिर शादी की। पल्लवी ने बताया कि उन्हें विवेक थोड़े एरोगेंट लगे थे, लेकिन फिर उनकी दोस्ती हो गई। दोनों के दो बच्चे हैं।

द कश्मीर फाइल्स

पल्लवी जोशी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम किया है। वो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। फिलहाल वो विवेक के साथ हर प्रमोशनल इवेंट्स में नजर आ रही हैं और फिल्म सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रख रही हैं।

who is pallavi joshi



Source link