2018 की सबसे शाही शादी लगभग इतने करोड़ का हुआ खर्चा , दुनिया भर में हो रही है चर्चा

232

शनिवार 19 मई 2018 को दुनिया की सबसे शाही शादी हुई l इंग्लैंड के राजघराने के छोटे राजकुमार प्रिंस हैरी की शादी टीवी एक्ट्रेस मेगन मार्कल से हुई l आपको बता दें साल कि 2011 में यानी आज से 7 साल पहले शाही परिवार के बड़े बेटे प्रिंस विलियम और केट मीडलटन की शादी विश्व भर में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही थीl
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही शादी में तकरीबन 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए l

Prince Harry Meghan Markles Marriage 1 news4social -

बहुत खुश थे मेगन और हैरी
शादी में हैरी के बेस्ट मैन उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम बने l इस दौरान मेगन की दोस्त अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ओपर विंफ्रे, सरेना विलियम, डेविड बेकहम, उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम, जार्ज क्लूनी, उनकी पत्नी अमल, स्पाइस गर्ल्स, अभिनेता इडरिस एल्बा और उनकी मंगेतर सबरीना जैसे मेहमानों ने समारोह को ग्लैमर की चकाचौंध से भर दिया। शादी की पूर्व संध्या पर हैरी ने कहा कि वह निश्चिंत महसूस कर रहे हैं। जबकि मेगन का कहना था कि वह अद्भुत महसूस कर रही हैं। हैरी ने मेगन को पहली बार ब्राइडल गाउन में देखकर उनसे कहा कि वह बहुत खूबसूरत लग रहीं है l मेगन मार्कल ने अपने वेडिंग गाउन को डिजाईन करने के लिए क्लेर वेट केलर का गाउन चुना l बताया जा रहा है की इस गाउन की कीमत तकरीबन 1.8 करोड़ थी l

Prince Harry and Meghan Markle wedding news4social -

भावुक हुई मेगन की मां  
मेगन की मां डोरिया रागलैंड भावुक होकर सेंट चार्ज चैपल में बैठे-बैठे रो पड़ीं। शादी से पहले की रात मेगन अपनी मां के साथ ही महल में ठहरी थीं और उन्हीं के साथ चर्च पहुंचीं। मेगन के परिवार का कोई अन्य सदस्य समारोह में शामिल नहीं हुआ। पिता माइकल के बीमार होने के चलते मेगन अपने ससुर प्रिंस चार्ल्स का हाथ थामे विंडसर कैसल पहुंचीं।

Prince Harry and Meghan Markle wedding 7 news4social -

ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स कहलायेंगे हैरी और मेगन
आपको बता दें कि प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल अब से ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स कहलाएंगे। शादी में करीब 2640 मेहमान पहुंचे lआपको बता दें कि पहली बार शाही शादी में महिला लांस कारपोरल केट स्टैंडफोर्ड ने बैंड बजाया। उन्होंने मेगन के स्वागत में प्ले किया।

Prince Harry and Meghan Markle wedding 3 news4social -

दुल्हन की दोस्त बनी नज़र आयीं देसी गर्ल
भारत से दुल्हन की दोस्त के रूप में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा  ने शाही शादी में भारत का प्रतिनिधित्व किया l साथ ही मुंबई के मैना महिला फाउंडेशन की संस्थापक सुहानी जलोटा और उनकी तीन साथी डबोरा दास, अर्चना अंबेर और इमोजेन मैंसफील्ड के साथ समारोह में हिस्सा लिया। चारों महिलाओं ने चटक रंग की साड़ी पहन रखी थी। भारतीय मूल की शेफ रोजी गिंदे भी शादी में शामिल हुईं।

Prince Harry and Meghan Markle wedding 5 news4social -

रॉयल वेडिंग में छाये रहे डेविड बेकहम
शादी में अगर दूल्हा दुल्हन के बाद किसी और की चर्चा हुई तो वह थे फुटबॉलर डेविड बेकहम जो की ब्लैक टकसिडो में बहुत स्मार्ट लग रहे थे l सोशल मीडिया पर उनका लुक बहुत ट्रेंड हुआ l

Prince Harry and Meghan Markle wedding 6 news4social -

रुढ़िवादी सोच के परे एक मिसाल बन गयीं है मेगन
आपको बता दें कि ,मेगन मार्कल उम्र में हैरी से तीन साल बड़ी है और तलाकशुदा भी है l मेगन एक ब्लैक अमेरिकन माँ की बेटी है ,और इन सब रुढ़िवादी सोच को तोड़कर जिस तरह मेगन ने अपने आपको रखा है और और शाही परिवार का हिस्सा बनी है l यह वाकई काबिले तारीफ़ है l दुनिया सही दिशा की और बढ़ रही है l और समाज की बेड़िया तोड़ रहीं है l
Prince Harry Meghan Markles Marriage 3 news4social -