Cricket World Cup 2019: साउथ अफ्रीका को हराकर मेजबान इंग्लैंड ने विश्व कप का किया शानदार आगाज

219

2019 वर्ल्ड कप का पहला मैच गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। द ओवल के मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत से इंग्लैंड ने बता दिया है कि उसे क्यों वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 311 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.5 ओवर में कुल 207 रन बनाकर आल ऑउट हो गयी। इस मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे। स्टोक्स ने फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग से शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स ने 79 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेसन रॉय (54), जो रूट (51) और इयोन मोर्गन (57) ने भी शानदार बल्लेबाजी की जिसकी वजह इंग्लैंड 311 रन तक पहुंच पाया। स्टोक्स ने गेंदबाज़ी में दो विकेट लिए और दो शानदार कैच भी पकड़ा। इसके अलावा उन्होंने एक रनआउट भी किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड दिया गया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाये। उन्होंने 68 रनों की पारी खेली। खेल की शुरुवात में साउथ अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल भी हो गए जब आर्चर की एक बाउंसर उनके हेलमेट में जा कर लगी। उसके बाद अमला रिटायर हर्ट हो गए। साउथ अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने अपना खाता खोल लिया है। इस विश्व कप में यह साफ़ हो गया है कि मैच में बड़े बड़े स्कोर बनने वाले हैं।